Close
बिजनेस

Swiggy लॉन्च ने ‘XL फ्लीट’ सर्विस, बड़े ऑर्डर की डिलीवरी होगी आसान

नई दिल्ली – इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की तैयारी कर रही ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्‍लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) ने एक और दांव खेला है. कंपनी ने शनिवार (5 अक्टूबर) को बड़े ऑर्डर को एक बार में पूरा करने के लिए ‘एक्सएल’ फ्लीट (XL Fleet) को पेश किया. इससे कुछ ही घंटों पहले कंपनी ने 10 मिनट में ऑर्डर पहुंचाने वाली सर्विस ‘बोल्ट’ (Bolt) पेश की थी.न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पिछले कुछ हफ्ते से पायलट बेसिस पर चल रहे इस ‘एक्सएल’ फ्लीट को शनिवार (5 अक्टूबर) को हरियाणा विधानसभा चुनाव के दिन गुरुग्राम में शुरू किया गया. कंपनी ने कहा, “अपने आधिकारिक शुरुआत पर स्विगी एक्सएल ईवी फ्लीट ने गुरुग्राम और बादशाहपुर निर्वाचन क्षेत्रों में 580 से ज्यादा वोटिंग सेंटर पर चुनाव अधिकारियों को 3,500 खाने के डब्बे बांटे गए. यह सर्विस जिला प्रशासन को फ्री दी गई.”

स्विगी अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) भी लाने की तैयारी कर रही है.पिछले कुछ सप्ताह से पायलट आधार पर चल रहे इस ‘एक्सएल’ बेड़े को शनिवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के दिन गुरुग्राम में औपचारिक रूप से शुरू किया गया।स्विगी ने कहा, “अपने आधिकारिक शुरुआत पर स्विगी एक्सएल ईवी बेड़े ने गुरुग्राम और बादशाहपुर निर्वाचन क्षेत्रों में 580 से अधिक मतदान केंद्रों पर चुनाव अधिकारियों को 3,500 भोजन के डब्बे वितरित किए. यह सेवा जिला प्रशासन को निःशुल्क प्रदान की गई।”स्विगी ‘फूड मार्केटप्लेस’ के राष्ट्रीय कारोबार प्रमुख सिद्धार्थ भाकू ने कहा कि खाद्य वितरण सेवाएं नए उपभोग अवसरों और आपूर्ति को बढ़ावा देकर तथा उपभोक्ता आधार के विस्तार को सक्षम बनाकर भारत में खान-पान (एफ एंड बी) क्षेत्र की समग्र वृद्धि में मदद कर रही हैं.

स्विगी से अब 10 मिनट में केवल ग्रॉसरी ही नहीं बल्कि खाना भी डिलीवर होगा कंपनी ने एक रैपिड डिलीवरी सर्विस बोल्ट शुरू की है. स्विगी की यह सर्विस शुरुआत में बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई, चेन्नई, दिल्ली और पुणे में उपलब्ध होगी. भारत के बाकी हिस्सों में इसे जल्द से जल्द शुरू करने की तैयारी है.स्विगी ने 26 सितंबर को मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास आईपीओ के लिए अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया. इसके तहत आईपीओ में 3,750 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर जारी करने और मौजूदा शेयरधारकों की ओर से 18.52 करोड़ इक्विटी शेयरों के ऑफर फॉर सेल का प्रस्ताव है.

Back to top button