Close
मनोरंजनहॉट

रुबीना दिलैक ने नवरात्रि पर दिखाया बेटियों का चेहरा,बेहद प्यारी लगी बेटियाँ

मुंबई – टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला नवंबर 2023 को दो जुड़वा बेटियों के पैरेंट्स बने थे. अब करीब 11 महीने बाद दोनों ने अपनी नन्ही परियों का चेहरा दुनिया को दिखाया है. माथे पर काली बिंदी लगाए एधा और जीवा अपनी मासूमियत से सबका दिल जीत रही हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Abhinav Shukla (@ashukla09)

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला जुड़वां बेटियों

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला इसी साल जुड़वां बेटियों के पेरेंट्स बने थे. तब से ये जोड़ी अपनी लाडलियों के साथ अपनी प्यारी तस्वीरें तो पोस्ट कर रही थी लेकिन इन्होंने ट्विंस बेटियो का चेहरा नहीं दिखाया था.वहीं रुबीना और अभिनव के फैंस कपल की नन्ही प्रिंसेस का चेहरा देखने के लिए काफी बेताब हो रहे थे फाइनली इस जोड़ी ने अपनी जुड़वां बेटियों का चेहरा दिखा दिया है.3 अक्टूबर, 2024 को, रूबीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी बेटियों का चेहरा रिवील करते हुए कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं. यह रुबीना की बेटियों एधा और जीवा की पहली तस्वीरें हैं.

रुबीना का ये पोस्ट वायरल

रुबीना का ये पोस्ट वायरल हो रहा है। भारती सिंह ने लिखा, ‘जय माता दी.’ जल्द ही मां बनने वाली दृष्टि धामी लिखती हैं, ‘बहुत क्यूट हैं.माथे पर काली बिंदी और हाथों में चांदी का कड़ा पहने रुबीना की बेटियां सबका दिल चुरा रही हैं.अभिनव शुक्ला अपनी गोद में बेटी को खिला रहे हैं.फैंस कह रहे हैं कि बिटिया और पापा के चेहरे की मुस्कान बहुत प्यारी है.रुबीना पिछले साल 27 नवंबर 2023 को दो जुड़वा बेटियों की मां बनी थीं.

बेटियों का चेहरा रिवील

बेटियों का चेहरा रिवील करते हुए रुबीना और अभिनव ने अपनी जॉइंट पोस्ट में लिखा है, “ नवरात्रि के इस शुभ अवसर पर एधा और जीवा को इंट्रोड्यूस करा रहे हैं. इंतजार करने के लिए आप सभी को थैंक्यू! वहीं फैंस अब कपल की लाडलियों पर खूब प्यार बरसा रहे हैं.

Back to top button