नई दिल्ली – देश के युवाओं को रोजगार देने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जाती है. इस योजना के तहत देश भर के युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाता है. ऐसा ही एक योजना है पीएम इंटर्नशिप योजना. इसके तहत युवाओं को ना सिर्फ प्रशिक्षित किया जाता है बल्कि उन्हें हर माह 5 हजार रुपए भी दिए जाते हैं. यह योजना केंद्र सरकार की ओर से चलाया जाता है.आज से यानी 3 अक्टूबर से इसके लिए केंद्रीकृत पोर्टल की शुरुआत हो रही है.
पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत आज यानी 3 अक्तूबर से पीएम इंटर्नशिप योजना पोर्टल लांच होने जा रहा है. छात्र-छात्राएं इस पोर्टल के जरिए इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर पाएंगे. 12 अक्तूबर से ये आवेदन किए जा सकेंगे. इस योजना के तरह इंटर्नशिप में चयन होने वाले छात्रों को हर महीने पांच हजार रुपये मिलेंगे. बता दें कि जुलाई में केंद्र सरकार ने बजट में घोषणा की थी कि अगले पांच साल में एक करोड़ लोगों को इंटर्नशिप के जरिए ट्रेंड किया जाएगा. इंटर्नशिप के दौरान किसी भी तरह के कोर्स को करने की मनाही होगी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024-25 के आम बजट में पीएम इंटर्नशिप स्कीम का ऐलान किया था, जिसमें अगले 5 साल में करीब 1 करोड़ युवाओं को इसका फायदा मिलेगा. पहले फेज के पहले 2 साल में 30 लाख युवाओं को इसमें शामिल किया जाएगा, जबकि अगले 3 साल में करीब 70 लाख लोगों को इससे जोड़ा जाएगा.पीएम इंटर्नशिप स्कीम के तहत युवाओं को देश के करीब 500 टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका मिलने वाला है. ये कंपनियां अपनी CSR एक्टिविटी के तहत इस स्कीम में 10 फीसदी की सहायता देकर युवाओं को 1 साल वर्क एक्सपीरिएंस देने वाली हैं.
क्या है पीएम इंटर्नशिप योजना
पीएम इंटर्नशिप योजना 21 से 24 वर्ष की आयु के युवाओं को लक्षित करता है, जिसे भारत की 500 शीर्ष कंपनियों में व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करके उन्हें रोजगार योग्य बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इंटर्नशिप योजना की एक प्रमुख विशेषता इसकी समावेशिता है, क्योंकि देश भर के छात्र इसके लिए आवेदन कर सकेंगे.केंद्र सरकार कंपनियों के साथ मिलकर इंटर्नशिप कर रहे प्रशिक्षु को 5 हजार रुपए का वजीफा प्रदान करते कार्यक्रम को वित्तीय रुप से समर्थन देगी. ईंटर्नशिप योजना की आधिकारिक तौर पर आज ये यानी 3 अक्टूबर से शुरुआत हो रही है.इसके लिए आवेदन 13 अक्टूबर कर आवेदन कर सकेंगे.