Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Govinda को कब-कैसे लगी गोली,खुद की पिस्टल से पैर में लगी गोली

नई दिल्ली –1 अक्टूबर की सुबह से ही सोशल मीडिया पर #Govinda ट्रेंड कर रहा है। वजह है अभिनेता गोविंदा के पैर में गोली लगना। रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 4.45 बजे बॉलीवुड एक्टर खुद की पिस्टल से चली गोली पैर में लगने से घायल हो गए। दरअसल 60 वर्षीय अभिनेता को अपनी रिवॉल्वर साफ करते हुए मिस फायरिंग से गोली लगी, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनकी रिवॉल्वर जब्त कर ली है और जांच शुरू कर दी।

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

भाई को किया था गोविंदा ने कॉल

गोविंदा के बड़े भाई कीर्ति कुमार ने एबीपी न्यूज से फोन पर कहा- ‘जब गोविंदा को पैर में सुबह एक्सीडेंटली गोली लगी थी तो खुद गोविंदा ने मुझे कॉल किया था. गोविंदा ने घटना के बारे में बताया था कि उनके साथ क्या कुछ हो गया है.’कीर्ति ने‌ आगे कहा, ‘आनन-फानन में मैं गोविंदा के घर पर पहुंचा और तीन-चार लोगों ने मिलकर गोविंदा को फौरन क्रिटी केयर अस्पताल पहुंचाया. ऑपरेशन के बाद गोविंदा अब ठीक हैं. अभी कुछ परिवारवाले अस्पताल में मौजूद हैं और डॉक्टर उनका पूरी तरह से ख़्याल रख रहे हैं. चिंता की कोई बात नहीं है. शुक्र है घटना इतनी गंभीर नहीं थी और उन्हें ज्यादा कुछ हुआ नहीं. मैं टीवी पर आकर और कुछ नहीं बोलना चाहता हूं, मुझे बस इतना ही कहना था… मैं और कुछ कह, बता नहीं पाऊंगा.’बता दें कि गोविंदा की पत्नी सुनिता घटना के समय मुंबई से बाहर थीं. उन्होंने जैसे ही हादसे बारे में सुना वो मुंबई के लिए निकल गईं.

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

गोविंदा का जन्म

गोविंदा का जन्म 21 दिसंबर 1963 को हुआ। वह बॉलीवुड में अपने जबरदस्त डांस और कॉमेडी के लिए भी मशहूर हैं। उन्होंने तमाम फिल्मे की है, जिनमें ‘कुली नंबर 1’, ‘हीरो नंबर 1’, ‘राजा बाबू’, ‘छोटे सरकार’, ‘हद कर दी आपने’ जैसी शानदार फिल्मे शामिल हैं। गोविंदा बीते 5 सालों से फिल्मों से दूर हैं। बता दें कि उनकी आखिरी रिलीज फिल्म 2019 की ‘रंगीला राजा’ थी।

गोविंदा ने जारी किया बयान

बता दें कि गोविंदा की बेटी टीना ने हेल्थ अपडेट देते हुए कहा कि वो अपने पापा के साथ ICU में ही हैं. अभी गोविंदा ठीक हैं और 24 घंटे तक ICU में रहेंगे. इसके बाद गोविंदा ने खुद हेल्थ अपडेट दिया. उन्होंने ऑडियो जारी करते हुए कहा कि वो ठीक हैं. गोली लगी थी पर अब वो निकल गई है. मैं डॉक्टर्स का शुक्रियाअदा करता हूं. सभी की प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद.

Back to top button