आज से होने जा रहे ये 10 बड़े बदलाव
नई दिल्ली – हर नए महीने के साथ अब तेजी से कई तरह के नियम भी बदलते हैं. इनमें से कई आर्थिक नियम भी होते हैं, जो सीधा आम आदमी के जीवन पर असर डालते हैं. अब सितंबर खत्म होने को है और अक्टूबर की शुरुआत होने जा रही है. इस दौरान गैस सिलेंडर और आधार कार्ड से लेकर स्मॉल सेविंग स्कीम तक के कई नियम बदलने जा रहे हैं. आइए इनके बारे में आपको जानकारी दे देते हैं ताकि नए रूल्स के हिसाब से आप भी अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग कर सकें.
एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें होंगी जारी
सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतें बदलती हैं.इसलिए, आप 1 अक्टूबर, 2024 की सुबह सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देख सकते हैं. नई कीमतें आमतौर पर सुबह 6 बजे जारी की जाती हैं. हाल ही में 19 किलो कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें उतार-चढ़ाव वाली रही हैं, लेकिन 14 किलो घरेलू सिलेंडर की कीमतें कुछ समय से स्थिर हैं.
आधार कार्ड
अब आप 1 अक्टूबर से आधार एनरोलमेंट आईडी (Aadhar Enrolment ID) का उपयोग पैन कार्ड (PAN Card) या इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करने के लिए नहीं कर पाएंगे. इनकम टैक्स एक्ट की धारा 139AA के तहत पैन कार्ड या आईटीआर के लिए आधार नंबर देना जरूरी हो जाएगा.
TRAI मोबाइल यूजर्स के लिए लागू करेगी नए नियम
TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) 1 अक्टूबर से नए नियम लागू करने जा रही है जिससे मोबाइल यूजर्स को कई फायदे होंगे. अब यूजर्स अपने क्षेत्र में उपलब्ध नेटवर्क की जानकारी पा सकेंगे और स्पैम कॉल्स कम आएंगे. TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों जियो, एयरटेल, वोडाफोन और बीएसएनएल को स्पैम कॉल्स की लिस्ट बनाने और सुरक्षित यूआरएल या ओटीपी लिंक ही मैसेज में भेजने के निर्देश दिए हैं. ये कदम ऑनलाइन फ्रॉड और स्कैम को रोकने में मदद करेंगे. पहले ये नियम 1 सितंबर से लागू किए जाने थे लेकिन, TRAI की तरफ से इसे एक महीने के लिए बढ़ा दिया गया था.
पोस्ट ऑफिस अकाउंट पर ब्याज दर
पोस्ट ऑफिस अकाउंट पर ब्याज दरें भी 1 अक्टूबर से बदलने वाली हैं. नेशनल स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स (National Small Savings Scheme) के अकाउंट पर ब्याज दरों में बदलाव से आपकी ब्याज आय पर असर पड़ सकता है.
अक्टूबर में 15 दिन बैंकों की छुट्टियां
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ऑफिशियल बेवसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, अक्टूबर में कुल 15 दिन बैंकों की छुट्टियां (Bank Holidays in October 2024) रहने वाली हैं. इसमें गांधी जयंती और दुर्गा पूजा से लेकर बैंकों में होने वाली साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल हैं. बता दें कि इस महीने में दो शनिवार और चार रविवार के दिन बैंक में छुट्टियां हैं.
सीएनजी और पीएनजी के रेट बदलेंगे
हर महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) एटीएफ (ATF) और सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) के रेट बदलती हैं. सितंबर में एटीएफ की कीमतों में कटौती की गई थी.
बोनस शेयरों का T+2 रूल
सेबी (SEBI) ने बोनस शेयरों की ट्रेडिंग को सरल बनाने के लिए नया ढांचा तैयार किया है. 1 अक्टूबर से बोनस शेयरों की ट्रेडिंग T+2 सिस्टम में होगी. इसके चलते रिकॉर्ड डेट और ट्रेडिंग के बीच का समय कम हो जाएगा. इसका फायदा शेयरहोल्डर्स को होगा.