Close
टेक्नोलॉजी

ग्लोबली लॉन्च हुआ Moto G75 5G, जानें कीमत

नई दिल्ली – Motorola ने बाजार में Moto G75 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। मिड रेंज 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले दी गई है। यह स्मार्टफोन Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यहां हम आपको Moto G75 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Moto G75 5G के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले: Moto G75 5G में 6.78-इंच का IPS LCD डिस्प्ले प्रदान किया गया है। इस पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन लगा हुआ है। इसके साथ ही यह FHD+ रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है।

प्रोसेसिंग: Moto G75 5G को पावर देने वाली 4nm स्नेपड्रैगन 6 जेन 3 चिप का उपयोग किया गया है। यह 4x 2.4 GHz Cortex-A78 और 4x 1.8 GHz Cortex-A55 कोर कॉन्फिग्रेशन से लैस है। वहीं, फोन MyUX के साथ Android 14 पर चलता है। ब्रांड ने इसे पांच OS अपग्रेड और छह साल के सुरक्षा अपडेट देने का ऐलान किया है।

स्टोरेज और रैम: मोबाइल में कंपनी ने 8GB रैम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज की सुविधा दी है। इसके साथ 8GB रैम को रैम बूस्ट तकनीक के साथ बढ़ाया जा सकता है जिसकी मदद से कुल 16GB का पावर मिल जाता है। यही नहीं डिवाइस में मेमोरी को बढ़ाने के लिए एक्सपेंडेबल सपोर्ट भी मौजूद है।

कैमरा: कैमरा की बात करें तो Moto G75 5G में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जबकि बैक पैनल पर OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और फ्लिकर सेंसर सेटअप मिलता है।

बैटरी और चार्जिंग: पावर बैकअप के लिए कंपनी ने Moto G75 5G में 5000mAh की बड़ी बैटरी प्रदान की है। इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए 30वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15वॉट वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिल जाता है।

अन्य: फोन पानी और धूल से बचाव वाली IP68 रेटिंग और MIL-STD-810H रेटिंग के साथ आता है। इसमें सुरक्षा के लिए साइड फिंगरप्रिंट सेंसर है। ऑडियो के लिए डॉल्बी एटमॉस डुअल स्पीकर, कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी और यूएसबी-सी पोर्ट दिया गया है।

वजन और डायमेंशन: Moto G75 के वेगन लेदर वाले मॉडल का डायमेंशन 166.09 x 77.24 x 8.44 मिमी और वजन 208 ग्राम है। जबकि मैट फिनिश वाला ऑप्शन 166.09 x 77.24 x 8.34 मिमी और 205 ग्राम का है।

Moto G75 5G Price

Moto G75 5G के 299 यूरो (लगभग 27,915 रुपये) है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन Charcoal Grey, Aqua Blue और Succulent Green कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसे सबसे पहले यूरोप और मिडिल ईस्ट में लॉन्च किया जाएगा, इसके बाद लैटिन अमेरिका और एशिया फेसिफिक के चुनिंदा बाजारों में इसे लॉन्च किया जाएगा।

Back to top button