Honor लाया बच्चों के लिए खास डिवाइस, Snapdragon 680 4G प्रोसेसर के साथ लॉन्च, जानें कीमत
नई दिल्ली – HONOR ने भारतीय बाजार में HONOR Pad X8a Nadal Kids Edition टैबलेट लॉन्च कर दिया है। इस टैबलेट में 11 इंच की डिस्प्ले दी गई है। खासतौर पर बच्चों के लिए डिजाइन किया गया टैबलेट शॉकप्रूफ बॉडी और चाइल्ड सेफ, फूड ग्रेड सिलिकॉन केस के साथ आता है। यह टैबलेट डूडलिंग, राइटिंग और लर्निंग के लिए किड फ्रेंडली पेन के साथ आता है।
टैब में मिलेगा पैरेंटल मोड
Nadal Kids वेरिएंट में बच्चों के लिए खास पेन दिया गया है। यह बच्चों को डूडल बनाने, लिखने और सीखने की इजाजत देता है। किड्स एडिशन आई कम्फर्ट मोड के साथ आता है। यह ब्लू लाइट के खतरे को कम करता है। इससे आंख खराब होने का खतरा कम रहता है। साथ ही Honor Pad X8a Nadal एडिशन में पैरेंटल मोड दिया गया है, जिससे माता-पिता डिवाइस पर कंट्रोल रख सकेंगे। यह स्मार्टफोन के मुकाबले में काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है।इस टैबलेट में पावरफुल Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है। Honor Pad X8a में आपको स्मूथ एक्सपीरिएंस मिलता है। टैब मल्टी-टॉस्किंग और इन्हैंस्ड रैम ब्लूट टेक्नोलॉजी के साथ आता है। टैब में मल्टी फंक्शन सपोर्ट दिया गया है। टैब पर एक वक्त में कई सारे ऐप्स को चलाया जा सकता है। टैब मैजिक ओएस 8.0 सपोर्ट के साथ आता है। यह स्मार्टफोन और टैबलेट दोनों का काम करता है।
मिलेगा शानदार डिस्प्ले
अगर इसके वजन की बात करें, तो Honor Pad X8a Nadal Kids एडिशन का वजन 495 ग्राम होगा। वही इसकी थिकनेस 7.25mm होगी। टैब करीब 11 इंच स्क्रीन साइज में आता है। इमसें 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। वही स्पीकर के लिए क्वॉड सराउंडेड स्पीकर सिस्टम दिया गया है। यह आपको शानदार विजुअल्स और ऑडियो एक्सपीरिएंस देता है। इसमें चाइल्ड फ्रेंडली फीचर दिया गया है। टैब में आई कम्फर्ट सर्टिफिकेट डिस्प्ले दिया गया है। इसमें किड्स फ्रेंडली डिजाइन दी गई है। HONOR Pad X8a Kids Edition बच्चों की डिजिटली ग्रो करने में मदद करता है।
HONOR Pad X8a Nadal Kids Edition कीमत
कीमत की बात की जाए तो HONOR Pad X8a Nadal Kids Edition की कीमत लिमिटेड समय के लिए 10,999 रुपये है। हालांकि, इसकी एमआरपी 13,999 रुपये है।