Euler ने लॉन्च किया भारत का पहला ADAS से लैस कमर्शियल कार्गो EV – जानें कीमत
नई दिल्ली – Euler Motors ने इलेक्ट्रिक कार्गो कैटेगरी में अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च कर दिया है, जो कार वाला फीचर यानी कि ADAS से लैस है. Euler Motors साल 2018 से काम कर रही है और 2022 में कंपनी ने HighLoad EV अपना पहला व्हीकल लॉन्च किया था, जिसके हजारों यूनिट्स को बेचने के बाद अब कंपनी ने दूसरा प्रोडक्ट पेश किया है. कंपनी ने 4W कैटेगरी में पहला इलेक्ट्रिक लाइट कमर्शियल व्हीकल को पेश कर दिया है. कंपनी ने दो वेरिएंट में इस पेश किया है. इसमें T1205 और T1250 LR वेरिएंट शामिल हैं और दोनों की ही बैटरी पैक अलग है और रेंज भी अलग है. 3 अक्टूबर से इन प्रोडक्ट्स की डिलिवरी शुरू हो जाएगी. इस व्हीकल में कंपनी कार वाले वो सारे फीचर्स दिए हैं, जो कस्टमर के ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और ज्यादा शानदार कर देगी.
ओवरऑल इलेक्ट्रिक एससीवी सेगमेंट को बढ़ाना चाहते हैं सौरव कुम
ऑयलर मोटर्स ने बुधवार को स्टॉर्म नाम से दो अलग-अलग मॉडल लॉन्च किए हैं, जो शहर के अंदर और बाहर की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाए गए हैं. ऑयलर मोटर्स के फाउंडर और सीईओ सौरव कुमार ने कहा कि वर्तमान में देश में कुल छोटे वाणिज्यिक वाहनों (SCV) की बिक्री में ईवी की हिस्सेदारी एक प्रतिशत से भी कम है.उन्होंने कहा कि कंपनी ओवरऑल इलेक्ट्रिक एससीवी सेगमेंट को बढ़ाना चाहेगी और फिर इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर सेगमेंट में अपनी मौजूदा मार्केट शेयर के बराबर हिस्सेदारी हासिल करना चाहेगी.
फिलहाल दिल्ली, चेन्नई, मुंबई जैसे 7 शहरों में पेश किए जाएंगे मॉडल
सौरव कुमार ने कहा, “थ्री-व्हीलर्स में हम उन शहरों में 20 प्रतिशत मार्केट शेयर हासिल करने में सक्षम हैं जहां हम काम करते हैं.हम छोटे कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में भी इसी तरह की हिस्सेदारी हासिल करना चाहते हैं.” उन्होंने कहा कि ऑयलर सबसे पहले दिल्ली, चेन्नई, मुंबई और हैदराबाद जैसे सात प्रमुख शहरों में दो नए मॉडल पेश करेगी और बाद में उन अन्य शहरों में भी ये नए मॉडल पेश किए जाएंगे जहां वे बिजनेस कर रहे हैं.
Euler Motors Storm EV T1250 की कीमत
कीमत की बात करें तो T1250 वाले वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 8.99 लाख रुपए है जबकि T1250 LR वेरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपए है. इसके अलावा इन व्हीकल्स पर 7 साल की एक्सटेंडेड वारंटी और 2.0 लाख किमी वारंटी का सपोर्ट मिलता है. बैटरी पैक की बात करें तो T1250 में 19.2 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो सिंगल चार्ज पर 140 किमी की रेंज देता है. इसके अलावा T1250 LR में 30 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो 200 किमी की रेंज देता है. इस व्हीकल की टॉप स्पीड 70 kmph है.