Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

करण वीर मेहरा बने खतरों के खिलाड़ी 14 के विनर,ट्रॉफी के साथ मिली मोटी रकम

मुंबई – रोहित शेट्टी के मोस्ट पॉपुर स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ को उसका विनर मिल गया। करण वीर मेहरा ने खतरों के खिलाड़ी की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। उन्हें प्राइज मनी के साथ-साथ एक टोयोटा अर्बन की चमचमाती कार भी जीती है। फाइनल में करण वीर का मुकाबला अभिषेक कुमार, गश्मीर महाजनी, शालीन भनोट और कृष्णा श्रॉफ से था। सभी को पछाड़ते हुए करण वीर मेहरा खतरों के खिलाड़ी 12 के विनर बन गए हैं। उनकी ट्रॉफी के साथ फोटो भी सामने आ गई है।

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

खतरों के खिलाड़ी 14 का करण वीर मेहरा ने जीता खिताब

खतरों के खिलाड़ी की शुरूआत आसिम रियाज, कृष्णा श्रॉफ, शालीन भानोट, अभिषेक कुमार, आशीष मेहरोत्रा, शिल्पा शिंदे, नियति फटानी, गशमीर महाजनी, करण वीर मेहरा, निमृत कौर आहलूवालिया, अदिति शर्मा और सुमोना चक्रवर्ती के साथ हुआ, जिन्होंने रोहित शेट्टी के खतरनाक स्टंट और टास्क को पूरा करने की कोशिश की.खतरों के खिलाड़ी 14 का करण वीर मेहरा ने जीता खिताब।खतरों के खिलाड़ी की शुरूआत आसिम रियाज, कृष्णा श्रॉफ, शालीन भानोट, अभिषेक कुमार, आशीष मेहरोत्रा, शिल्पा शिंदे, नियति फटानी, गशमीर महाजनी, करण वीर मेहरा, निमृत कौर आहलूवालिया, अदिति शर्मा और सुमोना चक्रवर्ती के साथ हुआ, जिन्होंने रोहित शेट्टी के खतरनाक स्टंट और टास्क को पूरा करने की कोशिश की.

करण वीर मेहरा ने जीती ये प्राइज मनी

विनिंग ट्रॉफी के साथ-साथ करण को 20 लाख रुपये कैश प्राइज और ब्रांड न्यू कार भी मिली है. शो के फिनाले एपिसोड में आलिया भट्ट भी पहुंचीं. यहां वो अपनी फिल्म जिगरा के प्रमोशन के लिए गई थीं.बता दें कि इस शो में सुमोना चक्रवर्ती, शिल्पा शिंदे, आशीष मेहरोत्रा, नियति फतनानी, अभिषेक कुमार, अदिती शर्मा, शालीन भनोत जैसे स्टार्स भी नजर आए. शो 27 जुलाई को शुरू हुआ था. शो में करण वीर मेहरा ने अच्छा परफॉर्म किया था. शालीन भनोत, गश्मीर महाजनी उनके स्ट्रॉन्ग कॉम्पटीटर थे. खैर, करण वीर मेहरा शो के विनर बने और श्रॉष्णा श्रॉफ फर्स्ट रनरअप रहीं. वहीं गश्मीर महाजनी टॉप 3 में थे.

Back to top button