मुंबई – अबू धाबी में इन दिनों फिल्मी सितारों का जमावड़ा लगा हुआ है. लगभग सारे बॉलीवुड स्टार्स आईफा में चार चांद लगा रहे हैं. आईफा अवॉर्ड्स के दूसरे दिन भी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), रेखा (Rekha), विक्की कौशल (Vicky Kaushal), रानी मुखर्जी और शाहिद कपूर जैसे कई बड़े स्टार्स ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख ने विक्की के साथ स्टेज पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शाहरुख खान और विक्की कौशल ‘ऊ अंटावा’ गाने पर मस्ती भरे अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं. यहां देखें शाहरुख खान और विक्की कौशल का जबरदस्त वीडियो.
विक्की कौशल और शाहरुख खान का आइफा 2024 में धमाल
विक्की कौशल और शाहरुख खान ने स्टेज पर परफॉर्मेंस दी जिससे लोग काफी एंटरटेन हुए. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, ‘बॉलीवुड के सपने अलाइव हैं. शाहरुख खान और विक्की कौशल ने ‘ओ अंटावा’ पर परफॉर्मेंस दी.’इसके अलावा इवेंट में रेमो डिसूजा और प्रभु देवा, शाहिद कपूर और कृति सेनन, करण जौहर-विक्की कौशल और शाहरुख खान समेत कई सितारों का जोड़ी में डांस होगा. शाहिद कपूर और बॉबी देओल की भी परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी.
फैंस दे रहे ये रिएक्शन
बता दें कि एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘यह इस साल 59 साल के हो जाएंगे लेकिन अब भी इनकी फ्लेक्सिविलिटी और फिटनेस देखिए.’ तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ठीक है लेकिन ये ऑरिजिनल वीडियो से अधिक सेंसुअल लग रहा है.’ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और टीवी न्यूज की पल पल की अपडेट जानने के लिए बने रहे बॉलीवुडलाइफ के साथ.