नई दिल्ली – लेबनानी गुट हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह की इजरायली सेना के हवाई हमले में मौत हो गई है. इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में अटैक करते हुए कई इमारतों को जमींदोज कर दिया, जिसमें हसन की भी मौत हो गई। हसन नसरल्लाह की मौत पर ईरान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामनेई ने अपने बयान में इजरायल के हमले की निंदा करते हुए कहा कि हिजबुल्लाह को वह खत्म नहीं कर पाएगा.
किस ऑपरेशन के तहत मारा गया नसरल्लाह?
आईडीएफ के पास इंटेलिजेंस इनपुट था कि नसरल्लाह कमांड कॉम्प्लेक्स में मौजदू है. इजरायली मीडिया की रिपोट्स में कहा गया है कि इस ऑपरेशन का नाम न्यू ऑर्डर रखा गया था और इसे अंजाम देने के लिए बंकर-बस्टिंग बमों से लैस F15I जेट विमानों के एक स्क्वाड्रन से दिया गया. इस हमले में नसरल्लाह के साथ-साथ उसकी बेटी भी मारी गई.यह खबर सबसे पहले सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल नादव शोशानी ने एक्स पर एक संक्षिप्त पोस्ट में दी थी, जिसमें कहा गया था: “हसन नसरल्लाह मर चुका है.” इसके तुरंत बाद जारी एक बयान में, आईडीएफ ने कहा कि नसरल्लाह, हिजबुल्लाह के दक्षिणी मोर्चे के कमांडर अली कार्की और बैठक में भाग लेने वाले अन्य कमांडरों के साथ मारा गया है.बयान में कहा गया, “आईडीएफ और इजरायली सुरक्षा प्रतिष्ठान से सटीक खुफिया जानकारी मिलने के बाद, आईएएफ (इजरायली वायु सेना) के लड़ाकू विमानों ने हिजबुल्लाह आतंकवादी संगठन के केंद्रीय मुख्यालय पर टारगेटेड हमला किया, जो बेरूत के दहिह इलाके में एक आवासीय इमारत के नीचे अंडरग्राउंड था.”
हिजबुल्लाह का महासचिव
हसन नसरल्लाह पिछले 32 सालों से हिजबुल्लाह का महासचिव था. वह इजरायली नागरिकों और जवानों की हत्या के लिए जिम्मेदार था. उसने हमले की साजिश रची और हजारों अटैक्स को अंजाम दिया. वह दुनियाभर में आतंकी हमले का निर्देश देता था, जिसमें बड़ी तादाद में विभिन्न देशों के लोगों की हत्या की गई. नसरल्लाह हिजबुल्लाह संगठन के सारे फैसले लेता था और वह आतंकी संगठन का प्रमुख रणनीतिकार था.हसन नसरल्लाह के नेतृत्व में हिजबुल्लाह ने हमास का साथ देते हुए 8 अक्टूबर 2023 को इजरायल के खिलाफ युद्ध छेड़ा था. इसके बाद से हिबुल्लाह लगातार इजरायल के लोगों पर बिना किसी उकसावे के हमले कर रहा था. हिजबुल्लहा ने इजरायल के खिलाफ हमास का साथ देकर लेबनान को जंग में घसीट लिया. बाद में पूरे क्षेत्र में युद्ध की स्थिति बन गई है.