मुंबई – बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर 21 सितंबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. वह अब 44 साल की हो गई हैं. इस मौके पर हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है. शुभकामनाएं दे रहा है. उनकी ननद सोहा अली खान ने भी उन्हें बर्थडे विश किया है. साथ ही चंद लाइन्स भी लिखी हैं, जो सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रही हैं.
करीना और सैफ की लव स्टोरी
16 अक्टूबर 2012 को करीना कपूर ने सैफ अली खान के साथ कोर्ट मैरिज कर ली थी. इसके बाद एक प्राइवेट रिसेप्शन भी रखा था. करीना और सैफ की लव स्टोरी साल 2007 में फिल्म टशन के सेट पर शुरू हुई थी.किसी इंटरव्यू में करीना कपूर ने अपनी और सैफ की लव स्टोरी बताई थी. उन्होंने कहा था कि ‘टशन’ के सेट पर सैफ से वो पहली बार ठीक से मिली. वहां काफी-काफी देर तक लोग बातें करते थे और मस्ती भी करते थे.करीना कपूर ने हंसते हुए ये भी कहा था, ‘मुझे उनका फिजिक पसंद आया. जब उन्होंने शर्ट उतारी तो उनकी बॉडी बेहद अट्रैक्टिव लगी. लेकिन उससे पहले मैंने उनकी आंखें देखीं जिसमें बहुत काइंडनेस देखने को मिली.’ करीना उसी सेट पर सैफ पर फिदा हो गई थीं.करीना कपूर और सैफ अली खान के दो बच्चे तैमूर और जेह अली खान हैं. करीना आज सैफ के साथ अच्छी लाइफ शेयर कर रही हैं. करीना-सैफ की शादी को लगभग 12 साल हो गए हैं और आज भी वो जबरदस्त कैमिस्ट्री शेयर करते हैं.
सोहा अली खान ने करीना कपूर को दी शुभकामनाएं
सोहा अली खान ने करीना कपूर के लिए लिखा, ‘चाहे काम हो या फिर खेल, कोई भी आपसे बेहतर नहीं कर सकता। हैप्पी बर्थडे बेबो भाभी। लव यू हमेशा।’ इसके साथ ही उन्होंने करीना कपूर को टैग किया। और केक, रेड हार्ट इमोजी के साथ एक लाल गुब्बारा भी अटैच किया।इस पोस्ट पर लोगों ने भी एक्ट्रेस को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। एक यूजर ने लिखा, ‘लेकिन वह तो कहती हैं कि वह किसी की भाभी नहीं हैं।’ एक यूजर ने लिखा, ‘कभी बड़ी भाभी अमृता को भी बर्थ डे विश कर दिया करो 9फरवरी को आता है।’ एक ने पूछा, ‘क्या ये वाकई आपकी भाभी होना डिजर्व करती हैं?’