पीएम मोदी 21 सितंबर से अमेरिका का 3 दिवसीय दौरा करेंगे
नई दिल्ली -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 23 सितंबर तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे. डेलवेयर के विलमिंगटन में 21 सितंबर को चौथे क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. अगले दिन न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे. दौरे के आखिरी दिन 23 सितंबर को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में समिट ऑफ द फ्यूचर को संबोधित करेंगे.प्रधानमंत्री के अमेरिकी दौरे को लेकर विदेश मंत्रालय ने बताया कि पीएम विलमिंगटन में शिखर बैठक में शामिल होंगे. इसकी मेजबानी राष्ट्रपति जो बाइडन करेंगे. इस साल भारत को क्वाड शिखर बैठक की मेजबानी करने थी. अमेरिका के अनुरोध के बाद अब भारत 2025 में अगली क्वाड शिखर बैठक की मेजबानी करेगा.
समिट ऑफ द फ्यूचर को करेंगे संबोधित
23 सितंबर को न्यूयॉर्क में पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘समिट ऑफ द फ्यूचर’ (Summit of the Future 2024) को संबोधित करेंगे. इस दौरान वो कई मुद्दों पर अपने विचार रख सकते हैं. माना जा रहा है कि विश्व समेत भारत के समक्ष मौजूदा चुनौतियों और उनके समाधानों का भी पीएम मोदी अपने संबोधन के दौरान जिक्र कर सकते हैं.
कंपनियों के अधिकारियों से होगी बात
प्रधानमंत्री मोदी न्यूयॉर्क (New York) में अग्रणी अमेरिकी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से बातचीत करेंगे, ताकि एआई, जैवप्रौद्योगिकी (Biotechnology) और सेमीकंडक्टर (Semiconductors) आदि के क्षेत्र में साझेदारी मजबूत की जा सके.
ओली भी समिट ऑफ द फ्यूचर में लेंगे हिस्सा
समिट ऑफ द फ्यूचर में नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली भी हिस्सा लेंगे. वो 20 सितंबर को अमेरिका की यात्रा पर रवाना होंगे. संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र के दौरान वो बर्फ पिघलने और समुद्र के बढ़ते जल स्तर के मुद्दे पर बात करेंगे. समिट ऑफ द फ्यूचर का आयोजन 22 और 23 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में होगा.ओली ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र को नेपाल की इस नीति के बारे में जानकारी देंगे. उन्होंने कहा, मैं संयुक्त राष्ट्र महासभा में देश के संविधान, लोकतांत्रिक मूल्यों, राष्ट्रीय हित और अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं पर विचार रखूंगा.