बाजार नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर,निफ्टी 25500 के पास, सेंसेक्स में 83300 को लांघकर नया शिखर
नई दिल्ली – भारतीय इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी50 बुधवार को नई सर्वकालिक ऊंचाइयों पर पहुंच गए। दोपहर 12:00 बजे, बीएसई सेंसेक्स 164 अंक या 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83,244 पर कारोबार करता नजर आया, जबकि निफ्टी50 46 अंक या 0.18 प्रतिशत बढ़कर 25,464 पर पहुंच गया।विदेशी पूंजी के प्रवाह के बीच शुरुआती सौदों के बाद बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी ने अपने नए रिकॉर्ड उच्च स्तर को छू लिया। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 230.66 अंकों की बढ़त के साथ 83,310.32 के नए सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 60.05 अंकों की बढ़त के साथ 25,478.60 के नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचा।
आज देर रात तक अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसलों का एलान फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल करेंगे।जैसे कि अंदाजा लगाया जा रहा है कि यूएस फेड अपनी ब्याज दरों में कटौती कर सकता है, देखना बस ये है कि ये कटौती 0.25 परसेंट या 0.50 परसेंट कितनी होती है।इसके चलते जहां ग्लोबल बाजारों में विदेशी निवेशक लगातार सतर्क रुख अपना रहे हैं वहीं भारत के बाजारों में आईटी शेयरों में गिरावट आ चुकी है।हालांकि इसके पीछे एक्सेंचर के वेज बदलाव का मुद्दा ज्यादा प्रमुख कारण माना जा रहा है।
भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को तेजी देखने को मिली।बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक, BSE सेंसेक्स हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को 91 अंक मजबूत होकर 83,079.66 के नए ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ.निफ्टी में भी तेजी का रुझान जारी रहा। यह 35 अंक की बढ़त लेकर 25,418.55 के नए शिखर पर पहुंच गया। अमेरिकी के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों पर बहुप्रतीक्षित फैसले से पहले मजबूत वैश्विक रुझानों से बाजार को समर्थन मिला।