Close
टेक्नोलॉजी

Infinix ZERO 40 5G लॉन्‍च, जानें कीमत

नई दिल्ली – Infinix ZERO 40 5G Launched : इनफ‍िनिक्‍स ने भारत में एक नया स्‍मार्टफोन Infinix ZERO 40 5G लॉन्‍च किया है.इसमें 6.74 इंच का कर्व्‍ड एमोलेड डिस्‍प्‍ले दिया गया है, जो फुल एचडी प्‍लस रेजॉलूशन और 144 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है. फोन में 12 जीबी रैम दी गई है. मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8200 अल्‍टीमेट प्रोसेसर है. 512 जीबी तक इंटरनल स्‍टोरेज मिलता है.5 हजार एमएएच की बैटरी फोन में दी गई है और 45 वॉट चार्जिंग का सपोर्ट है.

Infinix Zero 40 5G खासियत

डिस्प्ले: 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस और 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाले इस फोन में 6.74 इंच फुल एचडी प्लस 3डी कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है. प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया है.
कैमरा: फोन के पिछले हिस्से में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है. फ्रंट में सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर है जो 4K 60fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है.
प्रोसेसर: इस फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर दिया गया है.
ऑपरेटिंग सिस्टम: इनफिनिक्स ब्रैंड का ये लेटेस्ट फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड XOS 14.5 पर काम करता है. इस फोन को दो सालों तक एंड्रॉयड अपग्रेड और तीन सालों तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे.
बैटरी: 5000 एमएएच बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जो 45 वॉट फास्ट और 20 वॉट वायरलेस चार्ज सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि 25 मिनट में फोन की बैटरी 60 फीसदी तक चार्ज हो जाती है.
खास फीचर्स: सिक्योरिटी के लिए इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, वाई-फाई 6ई, जेबीएल साउंड ट्यूनिंग और एनएफसी सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे.

Infinix ZERO 40 5G कीमत

Infinix Zero 40 5G को वॉयलेट गार्डन, मूविंग टाइटेनियम और रॉक ब्‍लैक कलर्स में लाया गया है.12GB + 256GB मॉडल के दाम 27,999 रुपये और 12GB + 512GB मॉडल की कीमत 30,999 रुपये है. इसे 21 सितंबर से फ्लिपकार्ट से लिया जा सकेगा.

Back to top button