मुंबई – अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ 2 दिन पहले ही शादी के बंधन में बंधे हैं. लंबे वक्त तक साथ रहने के बाद दोनों ने 400 पुराने मंदिर में गुपचुप तरीके से शादी की थी. दोनों की वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. काफी सिंपल तरीके से दोनों एक-दूजे के हुए. फैन्स को भी यह अंदाज काफी पसंद आया है. दरअसल इसी तरह कपल ने सगाई भी की थी. हालांकि, शादी के 2 दिन बाद ही सिद्धार्थ पत्नी अदिति की एक आदत की वजह से काफी नाराज और परेशान हो गए हैं. सिद्धार्थ ने बताया कि अदिति कई चीजें उनकी मर्जी के खिलाफ जाकर करती हैं. साथ ही हर 5 मिनट पर उन्हें इस रिश्ते में सॉरी भी कहना पड़ता है.
अदिति राव हैदरी साउथ के साथ हिंदी फिल्मों की भी जानी-मानी एक्ट्रेस
2021 में एक फिल्म में काम करने के बाद बढ़ीं नजदीकियां सिद्धार्थ और अदिति ने एक साथ 2021 की तमिल-तेलुगु फिल्म महासमुद्रम में काम किया था.तभी से इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं. सिद्धार्थ ने बॉलीवुड की फेमस फिल्मों जैसे रंग दे बसंती और चश्मेबद्दूर में काम किया है.अदिति राव हैदरी साउथ के साथ हिंदी फिल्मों की भी जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने पद्मावत, बॉस, रॉकस्टार और मर्डर-3 जैसी फिल्मों में काम किया है.
अदिति राव की इस आदत से परेशान हुए सिद्धार्थ
हाल ही में एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने कहा कि अदिति राव हैदरी ज्यादातर चीजें अपनी मर्जी से ही करती हैं. वो उन्हें परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़तीं. इस दौरान उन्होंने अपना मॉर्निंग रूटीन भी शेयर किया है. वो बताते हैं कि कैसे अदिति सुबह काफी जल्दी उठ जाती हैं. पर अपने साथ ही वो सिद्धार्थ को भी उठा देती हैं. वो कहते हैं कि इसमें उनकी मर्जी नहीं होती और यह उन्हें पसंद भी नहीं है. उसको सूरज की पहली किरण के साथ ही उठना होता है, पर मुझे यह अच्छा नहीं लगता. मैं हड़बड़ा जाता हूं और रोते हुए मेरे दिन की शुरुआत होती है. जैसे किसी बच्चे से कैंडी छीन ली हो. लेकिन यह सब कुछ देखकर अदिति राव काफी एन्जॉय करती हैं.
राजघराने से है अदिति का संबंध
अदिति का जन्म 28 अक्टूबर 1986 को हैदराबाद में एहसान हैदरी और विद्या राव के घर हुआ था.अदिति हैदराबाद के निजाम रहे मो. साहेल अकबर हैदरी की पड़पोती हैं। अदिति के नाना राजा जे.रामेश्वर राव तेलंगाना के वानापर्थी के राजा थे.अदिति ने अपने करियर की शुरुआत बतौर भरतनाट्यम डांसर के तौर पर की थी.उन्होंने फेमस भरतनाट्यम डांस लीला सैमसन के डांस ग्रुप में भी काम किया था.यहां काम करने के बाद उन्होंने एक्टिंग की तरफ रुख किया था.उन्होंने पहली बार 2007 की तमिल फिल्म श्रृंगारम में एक्टिंग की थी.