Close
टेक्नोलॉजी

टैबलेट HONOR Pad X8a लॉन्‍च हुआ -जाने कीमत

नई दिल्ली – Honor ने भारतीय बाजार में नया Honor Pad X8a टैबलेट लॉन्च कर दिया है। नया लॉन्च किया गया एंड्रॉइड टैबलेट एंड्रॉइड 14 आउट ऑफ द बॉक्स के साथ आता है और इसमें एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए क्वाड स्पीकर शामिल हैं।

HONOR Pad X8a खासियत

HONOR Pad X8a में 11 इंच का FHD TFT एलसीडी डिस्‍प्‍ले है, जिसका रेजॉलूशन 1920 x 1200 पिक्‍सल्‍स है। यह 90 हर्त्‍ज तक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्‍प्‍ले की पीक ब्राइटनैस 400 निट्स है। कंपनी का दावा है कि उसके डिस्‍प्‍ले को लो ब्‍लू लाइट सर्टिफ‍िकेशन मिला है, जिसका मतलब है कि यह आंखों को कम से कम प्रभावित करता है।

HONOR Pad X8a में क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैनग 680 प्रोसेसर की ताकत है। उसके साथ एड्रिनो 610 जीपीयू दिया गया है। 4 जीबी रैम है जिसे 4जीबी तक वर्चुअल एक्‍सटेंड कर सकते हैं। इसमें 128 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज है। एसडी कार्ड लगाकर स्‍टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। HONOR Pad X8a रन करता है लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 14 पर जिस पर मैजिकओएस8 की लेयर है। इसमें 5 एमपी का बैक और 5 एमपी का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है। 4 स्‍पीकर लगे हैं, जो हाई-रैस ऑडियो को सपोर्ट करते हैं। टैब में 8300 एमएएच बैटरी है, जिसे यूएसबी टाइप-सी पोर्ट की मदद से फुल कर पाएंगे। टैब का वजन 495 ग्राम है।

Honor Pad X8a की भारत में कीमत

हॉनर पैड एक्स8ए टैबलेट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। उपभोक्ता 8 सितंबर से हॉनर वेबसाइट के ज़रिए भारत में हॉनर पैड एक्स8ए टैबलेट खरीद सकते हैं। इसके अलावा, कंपनी हॉनर पैड एक्स8ए की खरीद पर एक मुफ़्त फ्लिप कवर दे रही है। ख़ास बात यह है कि टैबलेट की प्री-बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है।

Back to top button