Close
मनोरंजनहॉट

श्रद्धा आर्या ने सुनाई खुशखबरी,शादी के 3 साल बाद बनेंगी मां

मुंबई – श्रद्धा आर्या को दर्शक ‘कुंडली भाग्य’, ‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की’ जैसे शोज से जानते हैं. उन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम किया है, मगर उन्हें असली लोकप्रियता टीवी से मिली. उन्होंने करीब तीन साल पहले शादी की थी. अब एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी. श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके पति राहुल नागल भी दिख रहे हैं. कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

साड़ी के पल्लू में छिपाया था बेबी बंप

सुंदर सी ड्रेस पहने हुए, वह अपना बेबी बंप दिखा रही हैं, जबकि राहुल ने उन्हें पकड़ रखा है. उनकी मुस्कुराहट प्यार से भरी हुई है। वे एक साथ इस नई जर्नी पर निकल पड़े हैं। यह कपल पहली बार माता-पिता बनने के लिए तैयार हैं. श्रद्धा की घोषणा को उनके फैंस, दोस्तों और टेलीविजन स्टार्स का बहुत प्यार मिला और सबने उन्हें बधाई भी दी है.एक्ट्रेस कई साल से भारतीय टेलीविजन पर एक फेमस हस्ती रही हैं और इसके बाद तो उनके फैंस बेहद खुश हैं.कुछ दिन पहले उन्होंने एकता कपूर के गणपति समारोह में शानदार एंट्री की थी. एक्ट्रेस ने खूबसूरत पेस्टल गुलाबी रंग की साड़ी में फैंस का दिल जीत लिया था. उनके वहां आने से लोगों ने नोटिस कर लिया था कि वो प्रेग्नेंट हैं.श्रद्धा साड़ी के पल्लू से अपना बेबी बंप छिपा रही थीं.

अमिताभ बच्चन की फिल्म से किया था बॉलीवुड डेब्यू

श्रद्धा ने अपने करियर की शुरुआत ‘जी टीवी’ के टैलेंट हंट शो ‘इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार्स की खोज’ से की थी, जिसमें वे फर्स्ट रनर-अप बनी थीं. उन्होंने 2006 में तमिल फिल्म ‘कलवानिन कधली’ से एसजे सूर्या के साथ एक्टिंग की शुरुआत की थी. 2007 में राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित ‘नि: शब्द’ से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी, जिसमें अमिताभ बच्चन और जिया खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी. श्रद्धा ने सुदीप साहिर के साथ शो ‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की’ में मुख्य भूमिका निभाई थी. वे ‘तुम्हारी पाखी’, ‘ड्रीम गर्ल’ और ‘कुंडली भाग्य’ जैसे टीवी शो का हिस्सा रही हैं.

Back to top button