Close
बिजनेस

आज से बदल जाएगी UPI से लेन-देन की सीमा

नई दिल्ली – नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) का यूज कर टैक्स पेमेंट के लिए ट्रांजेक्शन लिमिट बढ़ा दी है. इससे देश के लाखों टैक्सपेयर्स को फायदा होगा. अब टैक्सपेयर्स 5 लाख रुपए तक टैक्स का भुगतान करने के लिए यूपीआई का उपयोग कर सकते हैं. नए बदलाव का उद्देश्य यूपीआई का उपयोग करके बड़े ट्रांजेक्शन को आसान बनाना और बढ़ावा देना है.

NPCI ने 24 अगस्त 2024 को जारी सर्कुलर में कहा कि यूपीआई को एक प्रमुख भुगतान प्रणाली के रूप में मान्यता प्राप्त है और टैक्स भुगतान के लिए प्रति लेनदेन सीमा को 5 लाख रुपये तक बढ़ाया गया है.नई सीमा 16 सितंबर से प्रभावी होगी. NPCI ने बैंकों, पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स और यूपीआई ऐप्स को 15 सितंबर तक नई सीमा का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा, यह नियम अस्पतालों, शिक्षा केंद्रों, आईपीओ और RBI की खुदरा प्रत्यक्ष योजनाओं पर भी लागू होगा.

24 अगस्त के एनपीसीआई के सर्कूलर के अनुसार यूपीआई एक पसंदीदा भुगतान पद्धति के रूप में उभरने के साथ, स्पेसिफिक कैटेगरीज के लिए यूपीआई में प्रति ट्रांजेक्शन लिमिट को बढ़ाने की आवश्यकता है… इन सभी बातों को देखते हुए यूपीआई में प्रति ट्रांजेक्शन वैल्यू लिमिट बढ़ा दी गई है. अब टैक्स पेमेंट से जुड़ी कैटेगरीज के तहत संस्थाओं के लिए इसे बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया गया है. 8 अगस्त, 2024 को RBI ने UPI के माध्यम से कर भुगतान की सीमा 1 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए प्रति ट्रांजेक्शन करने की घोषणा की.

सोमवार (16 सितंबर) से, अपडेटिड यूपीआई लिमिट अस्पताल के खर्च, एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस, आईपीओ और आरबीआई रिटेल डायरेक्ट स्कीम्स सहित अन्य ट्रांजेक्शन के लिए भी लागू होगी. हालांकि, ये ट्रांजेक्शन वेरिफाइड मर्चेंट्स के माध्यम से किए जाने चाहिए, और यूजर्स को भी यह चेक करना जरूर चाहिए कि उनके बैंक और यूपीआई ऐप्स बढ़ी हुई सीमा का सपोर्ट करते हैं या नहीं.

UPI, या यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस, एक डिजिटल भुगतान प्रणाली है जिसे भारत में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा विकसित किया गया है. यह प्रणाली सरल, सुरक्षित और त्वरित तरीके से वित्तीय लेनदेन को सक्षम बनाती है. UPI के माध्यम से आप मोबाइल फोन का उपयोग करके विभिन्न प्रकार के लेनदेन कर सकते हैं.

Back to top button