इस स्मॉल कैप डिफेंस स्टॉक IdeaForge Technology में आने वाली है बंपर तेजी
नई दिल्ली – विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) का घरेलू शेयर बाजारों के प्रति आकर्षण बना हुआ है। यही कारण है कि सितंबर के दूसरे सप्ताह में भी एफपीआई घरेलू इक्विटी बाजारों में शुद्ध खरीदार रहे हैं। नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) के अनुसार, बीते सप्ताह यानी 9 से 13 सितंबर 2024 के दौरान एफपीआई ने 16,881.03 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। एफपीआई ने सितंबर के पहले सप्ताह में भी इक्विटी बाजारों में 10,980 करोड़ रुपये का मजबूत निवेश किया था। यह एफपीआइ के बीच घरेलू इक्विटी बाजारों के प्रति बढ़ते भरोसे को भी दर्शाता है।
ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल ने इस स्टॉक को 845 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ स्टॉक के साथ खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने कहा, “इसकी मुख्य ताकत माडर्न टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट डेवलपमेंट में है, लिहाजा बेहतर ड्रोन वर्जन लॉन्च किए गए हैं. यह ग्लोबल लेवल पर उन कुछ OEM में से एक है, जिसके पास अपना खुद का मालिकाना ऑटोपायलट सब-सिस्टम और ब्लूफ़ायर टच जैसा ग्राउंड कंट्रोल सॉफ़्टवेयर , ग्राउंड कंट्रोल स्टेशन सॉफ़्टवेयर है।
इस निवेश के साथ सितंबर के दौरान भारतीय इक्विटी बाजारों में एफपीआई निवेश बढ़कर 27,861 करोड़ रुपये हो गया है। इससे पहले अगस्त में घरेलू इक्विटी बाजारों में एफपीआई निवेश सिर्फ 7,322 करोड़ रुपये रहा था। कैलेंडर वर्ष 2024 के दौरान इक्विटी बाजारों में एफपीआई का कुल निवेश 70,737 करोड़ रुपये हो गया है।
ग्लोबल ड्रोन मार्केट में साल 22-30ई से 20% CAGR की रिपोर्ट करने की संभावना है, जबकि देश में फाइनेंशियल ईयर 22-27 से 80% सीएजीआर की रिपोर्ट करने की उम्मीद है।आइडियाफोर्ज को डिफेंस और नॉन-डिफेंस सेक्टर में ड्रोन का इस्तेमाल बढ़ने से इसे बढ़ावा मिला है।बता दें कि सोमवार को ideaForge के शेयर लगभग 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 712.50 के लेवल पर इंट्राडे हाई लेवल बनाए।