Close
मनोरंजनहॉट

ऐश्वर्या राय को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड,फोटोग्राफर बनीं बेटी अराध्या बच्चन

मुंबई – दुबई में SIIMA 2024 का आयोजन किया गया है। ‘पोन्नियिन सेलवन: II’ में अपनी शानदार भूमिका के लिए ऐश्वर्या राय ने SIIMA 2024 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का क्रिटिक्स अवॉर्ड अपने नाम किया। अभिनेत्री ने मणिरत्नम की फिल्म में नंदिनी के रूप में अपने अपने अभिनय से लाखों दिलों को जीता था और अब उसी के लिए उन्हें ये सम्मान मिला है। इस इवेंट में ऐश्वर्या राय के साथ उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी नजर आईं। उनका अंदाज भी कमाल का दिखा। अवार्ड मिलने के बाद ही ऐश्वर्या राय ने एक विनिंग स्पीच भी दी जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। ये स्पीच लोगों के दिलों को छू रही है।

बिग बी ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में लिखा

बिग बी ने अपने T-5135 एक्स पोस्ट में लिखा है, काम पर जाने के लिए देरी हो रही है, इसलिए जल्दी निकल रहा हूं. वहीं, बिग बी ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में लिखा है, संडे को घर जलसा के बाहर फैंस से मिलने का मतलब है सोमवार को पूरी एनर्जी के साथ काम पर जाऊं. बता दें, अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने दो दशक से भी पुराने पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 16 को होस्ट कर रहे हैं. वहीं, बिग बी ने अपने ब्लॉग में यह भी बताया है कि इंसान का स्लिप साइकिल सही होना चाहिए.अमिताभ बच्चन ने इकलौती बहू ऐश्वर्या की जीत पर अभी कोई कमेंट नहीं किया है. इधर, SIIMA 2024 में ऐश्वर्या राय की जीत से उनके फैंस और बेटी आराध्या बच्चन बेहद खुश हैं. ऐश्वर्या को फिल्म पोन्नियिन सेल्वन के लिए बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स) का अवार्ड मिला है. वहीं, इस ऐश खुद इस अवार्ड को लेने अपनी इकलौती बेटी आराध्या के साथ गई थीं.

आराध्या और ऐश्वर्या की जोड़ी है कमाल

सामने आई कई झलकियों में आराध्या अपनी मां की तस्वीरें क्लिक करती नजर आईं। वो अपनी मम्मी के विनिंग मोमोंट को और स्पेशल बनाती दिखीं। आराध्या, ऐश्वर्या को अवॉर्ड मिलने पर काफी एक्साइटेड थी। उन्होंने मम्मी के अवॉर्ड लेने से लेकर स्पीच देने के मोमेंट को फोन में रिकॉर्ड किया। इसके अलावा दोनों माँ-बेटी अभिनेता चियान विक्रम से भी मिलती नजर आईं। ऐश्वर्या और विक्रम को पोन्नियिन सेलवन I और II में एक साथ देखा गया था। अबू धाबी के यास आइलैंड में हो रहे इवेंट में माँ और बेटी की जोड़ी शिमरी आउटफिट में नजर आई। ऐश्वर्या ने ब्लैक और गोल्ड गाउन कैरी किया था, वहीं आराध्या सिल्वर और ब्लैक शिमरी आउटफिट में दिखीं। ऐश्वर्या ने कार्यक्रम स्थल के बाहर इकट्ठा हुए अपने प्रशंसकों के साथ सेल्फी भी ली।

Back to top button