Close
टेक्नोलॉजी

Vivo V40e की जल्द होगाी लॉन्चिंग – जाने कीमत

नई दिल्ली – Vivo V40e फोन भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है। कंपनी की V सीरीज में यह लेटेस्ट एडिशन सितंबर के अंत तक पेश किया जा सकता है। इस सीरीज में कंपनी इससे पहले Vivo V40 और Vivo V40 Pro को लॉन्च कर चुकी है। जाहिर है कि अपकमिंग फोन इनका टोन डाउन वर्जन हो सकता है जो अफॉर्डेबल प्राइस में इनके जैसे ही स्पेसिफिकेशंस का अनुभव दे सकता है। फोन बेंचमार्क वेबसाइट्स पर भी स्पॉट हो चुका है। आइए जानते हैं इसके बारे में डिटेल।

Vivo V40e के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

फोन एंड्रॉइड 14 बेस्ड फनटच ओएस 14 पर काम करेगा। Vivo V40e स्मार्टफोन एक स्लिम 3डी कर्व्ड डिजाइन में आएगा। वीवो का अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo V40e भारत में अब तक का सबसे स्लिम स्मार्टफोन हो सकता है। फोन 6.78 इंच FHD+ डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले में आएगा। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1800 nits पीक ब्राइटनेस दी जाएगी। फोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन में 50MP OIS मेन कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। फोन 2MP कैमरा सेंसर के साथ आएगा। फोन के फ्रंट में 16MP कैमरा सेंसर दिया जाएगा। फोन इन-डिस्प्ले कैमरा सेंसर के साथ आएगा। इसकी थिकनेस 7.5 mm होगी। साथ ही वजन 182 ग्राम होगा। फोन स्टीरियो स्पीकर और यूएसबी-सी चार्जिंग के साथ आएगा।

Vivo V40e खासियत

Vivo V40e में एक चमकदार डिस्प्ले आने की संभावना है। फोन में 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस देखने को मिल सकती है। हालिया लीक्स में सामने आया था कि फोन Android 14 बेस्ड Funtouch OS 14 पर रन करेगा। इसमें MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट देखने को मिल सकता है। डिवाइस में बड़ी बैटरी बताई गई है जो कि 5500mAh कैपिसिटी की हो सकती है। इसके साथ में 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। Vivo V40e इससे पहले भारतीय सर्टीफिकेशन ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) पर भी नजर आ चुका है। यहां पर इसका मॉडल नम्बर V203 बताया गया है। गीकबेंच लिस्टिंग में भी यह फोन देखा जा चुका है। जहां से पता चलता है कि इसमें 8 जीबी रैम होगी और फोन में Dimensity 7300 चिपसेट होगा। जल्द ही वीवो इसे लेकर अधिकारिक घोषणा कर सकती है।

Vivo V40e 5G की संभावित कीमत

फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है, जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। वही 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है।

Back to top button