Close
टेक्नोलॉजी

HMD ने लॉन्च किया 2500 रुपये से कम कीमत वाला फोन

नई दिल्ली – भारत में HMD 105 4G और HMD 110 4G फीचर फोन लॉन्च कर दिए गए हैं. HMD ने इस दोनों 4जी फोन्स में 1450mAh की बैटरी दी है. इस अलावा, इस फोन में कई और बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. लोग इस फोन का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. HMD 105 4G की कीमत 2,199 रुपये रखी गई है. ये फोन ब्लैक, सियान और पिंक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.

HMD 105 4G और HMD 110 4G: स्पेसिफिकेशन्स

HMD 105 4G और HMD 110 4G फीचर फोन में यूजर्स को YouTube सपोर्ट मिलेगा. यूजर्स इन फोन्स में YouTube के अलावा YouTube Music और YouTube Shorts का भरपूर मजा ले सकते हैं. इसके अलावा ये फोन 23 भाषाओं को सपोर्ट करते हैं और किसी भी भाषा में इसका उपयोग कर सकते हैं. कंपनी ने इन फोन्स में इनबिल्ट UPI ऐप भी दिया है. जिसकी मदद से आप बिना इंटरनेट एक्सेस के भी डिजिटल ट्रांजेक्शन कर सकते हैं.

अन्य फीचर्स की बात करें तो HMD के ये फीचर फोन्स एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ आते हैं. इसमें एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है. जिसके जरिए आप 32GB तक का डाटा एक्सपेंड कर सकते हैं. इसके अलावा MP3 player, wireless FM radio और Phone Talker दिए गए हैं. पावर बैकअप के लिए यूजर्स को 1,450mAh की बैटरी मिलेगी.

HMD 105 4G, HMD 110 4G Price

HMD 105 4G की कीमत 2,199 रुपये है, जबकि HMD 110 4G की कीमत 2,399 रुपये है. HMD 110 4G फोन को टाइटेनियम और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है. ये फोन रिटेल स्टोर्स, ई-कॉमर्स साइट्स और HMD.com पर उपलब्ध होंगे. इसके अलावा, कंपनी फोन के साथ 1 साल की रिप्लेसमेंट गारंटी भी प्रदान कर रही है. ये फोन 23 भाषाओं और 13 इनपुट भाषाओं को सपोर्ट करता है. इस फोन को एडवांस फीचर्स और एंटरटेनमेंट के लिए डिजाइन किया गया है. ये फोन कई मायनों में यूजर फ्रैंडली है. कंपनी का कहना है कि ये फोन यूजर्स की जरूरत के अनुसार एंटरटेनमेंट और इंफॉर्मेशन प्रदान करता है.

Back to top button