The Great Indian Kapil Show 2 का ट्रेलर रिलीज,कौन-कौन होगा गेस्ट
नई दिल्ली – कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के दूसरे सीजन के साथ एक बार फिर से लौटने की तैयारी कर रहे हैं। शो के मेकर्स ने नए सीजन के ट्रेलर के साथ साथ इसके शुरू होने की तारीख की भी घोषणा कर दी है।शो के दूसरे सीजन का ट्रेलर आज यानी 14 सितंबर 2024 को रिलीज कर दिया गया है। इसके साथ ही मेहमानों की झलक भी सामने आ गई है। कपिल शर्मा का ये शो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ही स्ट्रीम होगा। मेकर्स को मीानें तो शो के पहले सीजन को दर्शकों से काफी प्यार मिला था।
शो के नए गेस्ट की दिखी झलक
बता दें कि ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के दूसरे सीजन का ट्रेलर मेकर्स की ओर से कुछ घंटे पहले ही जारी किया गया है। इस ट्रेलर में कपिल अपनी पूरी पलटन के साथ नजर आ रहे हैं। हर बार की तरह शो की जज अर्चना पूरन सिंह ही हैं। शो के नए सीजन में कौन-कौन से गेस्ट शामिल होंगे उनकी झलक भी दिखा दी गई है।ट्रेलर में करण जौहर, आलिया भट्ट, जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर, रोहित शर्मा, रिद्धिमा कपूर साहनी, महीप कपूर और सैफ अली खान जैसे स्टार्स नजर आएंगे। ट्रेलर में जिस तरह से मस्ती-मजाक और धमाल देखने को मिल रहा है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार कपिल अपने फैंस को हंसी की ओवरडोज देकर ही मानेंगे।
द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के नए सीजन का ट्रेलर
शो के दूसरे सीजन का ट्रेलर आज यानी 14 सितंबर 2024 को रिलीज कर दिया गया है। इसके साथ ही मेहमानों की झलक भी सामने आ गई है। कपिल शर्मा का ये शो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ही स्ट्रीम होगा। मेकर्स को मीानें तो शो के पहले सीजन को दर्शकों से काफी प्यार मिला था।‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के दूसरे सीजन के ट्रेलर को जारी करते हुए एक टैगलाइन भी दी गई है, ‘इस बार जमेगा हिंदी सिनेमा का रंग, सुपरस्टार्स के संग।’ इसी के साथ शो की प्रीमियर डेट भी अनाउंस की गई है। बता दें कि ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का दूसरा सीजन 21 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। हालांकि इस बार ये शो सिर्फ शनिवार को स्ट्रीम किया जाएगा। यानी शनिवार अब से ‘फनीवार’ में बदल जाएगा।