Close
भारत

डोडा में PM मोदी के भाषण की बड़ी बातें,जम्मू-कश्मीर में आखिरी सांस ले रहा आतंकवाद

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर Jammu-Kashmir) में आतंकवाद अंतिम सांस ले रहा है और उनकी सरकार ने “इस सुंदर क्षेत्र को नष्ट करने वाली” वंशवादी राजनीति का मुकाबला करने के लिए एक नया नेतृत्व पेश किया है।जम्मू क्षेत्र के डोडा जिले में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हम और आप मिलकर जम्मू-कश्मीर को देश का एक सुरक्षित व समृद्ध भागबनाएंगे।”विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 18 सितंबर को होने वाले मतदान से पूर्व प्रधानमंत्री की यह पहली चुनावी रैली थी। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आजादी के बाद जम्मू-कश्मीर विदेशी ताकतों के निशाने पर आ गया और वंशवादी राजनीति ने इस सुंदर क्षेत्र को अंदर से खोखला कर दिया। राजनीतिक वंशवादियों ने अपने बच्चों को आगे बढ़ाया और नए नेतृत्व को उभरने नहीं दिया।’’

पुराने दिनों की बात करते हुए पीएम ने कहा

विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर का इस बार का विधानसभा चुनाव तीन खानदानों और जम्मू-कश्मीर के नौजवानों के बीच है। एक तरफ तीन खानदान हैं और दूसरी तरफ सपने लेकर निकल पड़े जम्मू-कश्मीर के मेरे नौजवान बेटे-बेटियां हैं। एक खानदान कांग्रेस का है, एक खानदान नेशनल कॉन्फ्रेंस का है, एक खानदान पीडीपी का है। इन तीन खानदानों ने मिलकर आप लोगों के साथ जो किया है, वो किसी पाप से कम नहीं है।’पुराने दिनों की बात करते हुए पीएम ने कहा, ‘आप याद करिए वो समय जब दिन ढलते ही यहीं अघोषित कर्फ्यू लग जाता था। सारी दुकानदारी, सारा कामकाज ठप। हालत ये थे कि केंद्र सरकार के गृहमंत्री तक लाल चौक जाने से डरते थे। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद अब अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है।’नए जम्मू-कश्मीर की बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘पिछले 10 साल में जम्मू-कश्मीर में जो बदलाव आया है, वो किसी सपने से कम नहीं है। जो पत्थर पहले पुलिस और फौज पर फेंकने के लिए उठते थे, उन पत्थरों से नया जम्मू-कश्मीर बन रहा है। ये सबकुछ आपने किया है। आपके इसी विश्वास को आगे बढ़ाते हुए जम्मू-कश्मीर भाजपा ने आपके लिए एक से बढ़कर एक संकल्प लिए हैं।’

कश्मीरी हिंदुओं को दिलाएंगे उनका हक’

कश्मीरी हिंदुओं को लेकर PM मोदी ने कहा, “आपके इसी विश्वास को आगे बढ़ाते हुए जम्मू कश्मीर भाजपा ने आपके लिए एक से बढ़कर एक संकल्प लिए हैं. आज ही हमनें टीका लाल टपलू को याद किया है, उन्हें श्रद्धांजलि दी है. तीन दशक से ज्यादा हो गए, इसी दिन उन्हें आतंकवादियों ने शहीद किया था. उनकी हत्या के बाद कश्मीरी पंडितों के साथ अत्याचार का एक अंतहीन सिलसिला चला. ये भाजपा है, जिसने कश्मीरी पंडितों की आवाज उठाई और उनके हित में काम किया.जम्मू कश्मीर भाजपा ने कश्मीरी हिंदुओ की वापसी और पुनर्वास के लिए टीका लाल टपलू योजना बनाने का ऐलान किया है. इससे कश्मीरी हिंदुओं को उनका हक दिलाने में तेजी आएगी.”

Back to top button