Flipkart Big Billion Days Sale: 70% की छूट पर खरीदें घर के कई सामान
नई दिल्ली – फेस्टिव सीजन आने वाला है और इस बार बंपर सेल के लिए फ्लिपकार्ट और अमेजन ने कमर कस ली है. Flipkart Big Billion Days Sale 2024 जल्द ग्राहकों के लिए शुरू होने वाली है, इस बार सेल के दौरान नया स्मार्टफोन खरीदने पर ग्राहकों को तगड़ा डिस्काउंट और बढ़िया ऑफर्स मिलेंगे जो पैसे बचाने में मदद करेंगे. सेल डेट का ऐलान जल्द हो सकता है लेकिन सेल में मिलने वाली डील्स से पर्दा उठना शुरू हो गया है.
शुरुआत कंपनी कल यानी कि 15 सितंबर से करने जा रही है. इस ऑफर सेल का नाम है ‘Big Sale of Small things’. इससे ये अंदाजा तो लगाया जा सकता है कि बिलियन डेज़ सेल भी इस सितंबर के आखिर तक शुरू हो सकती है.15 सितंबर से शुरू होने वाली Big Sale of Small things डील के तहत ग्राहक यहां से फीमेल वॉच को 249 रुपये की शुरुआती कीमत, सैंडल को 249 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. वहीं जेवेलरी सेट, इयरिंग पर करीब 70% का डिस्काउंट पाया जा सकता है.
बजट फ्रेंडली मोबाइल डील्स की बात करें तो फ्लिपकार्ट ऐप पर दी गई जानकारी के मुताबिक, Vivo T3X 5G, Realme 12X 5G, Oppo K12X 5G, Realme P1 5G, Vivo T3 Lite 5G, Moto G64 5G, CMF Phone 1 स्मार्टफोन्स सस्ते में मिलेंगे.पॉकेट फ्रेंडली मोबाइल डील्स की बात करें तो Nothing Phone 2a, Vivo T3 Pro 5G, Poco X6 Pro 5G, Moto Edge 50 Fusion, Realme P1 Pro 5G, Moto G85 5G को सस्ते में बेचा जाएगा. प्रीमियम स्मार्टफोन डील्स की बात करें तो Moto Edge 50, Pixel 8, Motorola Edge 50 Pro, Oppo Reno 12 5G, Vivo V40 जैसे मोबाइल्स पर भारी छूट मिलेगी.अल्ट्रा प्रीमियम स्मार्टफोन डील्स सेक्शन को देखने से पता चलता है कि सेल के दौरान iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro Max, Google Pixel 9, Samsung Galaxy S24 Plus, Galaxy S24 Ultra जैसे फ्लैगशिप फोन आप सस्ते में खरीद पाएंगे.
टीशर्ट और शर्ट को ऑफर के तहत 300 रुपये से कम दाम पर खरीदा जा सकता है. सेल में सिटी और MTB साइकिल को 80% तक के डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है. इसके अलावा खाने पीने के सामान को 99 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है.सेल में होम कैटेगरी के सामान पर भी अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है. यहां से किचन आइटम पर 30% तक का डिस्काउंट, पौधों को 149 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है.