फ्री आधार अपडेट करने की डेडलाइन फिर से बढ़ी
नई दिल्ली – UIDAI की तरफ से आधार कार्ड अपडेट करने की एक तय तारीख दी गई थी. इसमें यूजर्स को ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपडेट करना था. इसमें यूजर्स को एक तोहफा दिया जा रहा था. यानी कोई भी बिना फीस दिए ऑनलाइन डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर आधार अपडेट कर सकता था. इसको लेकर 14 सितंबर 2024 की डेडलाइन तय की गई थी. लेकिन इसे आगे बढ़ा दिया गया है. UIDAI की तरफ से इसको लेकर X पर जानकारी दी गई है.UIDAI की तरफ से यूजर्स को जानकारी देते हुए बताया, ‘UIDAI ने फ्री ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपलोड फैसिलिटी को 14 दिसंबर 2024 तक बढ़ा दिया है. इस सर्विस का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको ‘MyAadhaar पोर्टल पर जाना होगा.
फ्री में आधार अपडेट की खत्म हो रही डेडलाइन
UIDAI ने शनिवार को जानकारी दी है कि 14 सितंबर, 2024 को फ्री में आधार अपडेट की खत्म हो रही डेडलाइन को अब 3 महीने के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. ऐसे में इस सेवा का लाभ आप 14 दिसंबर, 2024 तक उठा सकते हैं. UIDAI ने सभी आधार कार्ड होल्डर्स को यह सलाह दी थी कि वह अपने 10 साल या उससे पुराने बने आधार कार्ड में सभी जानकारी को अपडेट कर लें. इसके लिए संस्था ने फ्री आधार अपडेट करने की फैसिलिटी शुरू की थी, जिसकी डेडलाइन को पहले भी कई बार बढ़ाया जा चुका है. आधार फ्री में अपडेट करने की डेडलाइन आगे बढ़ाने की सूचना UIDAI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की है. यूजर्स को बताया गया है कि वह अब इस फैसिलिटी का लाभ 14 सितंबर के बजाय 14 दिसंबर तक उठा सकते हैं.
कैसे कर सकेत हैं डॉक्यूमेंट्स
UIDAI की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा.
Update Aadhaar ऑप्शन पर सबसे पहले जाना होगा.
आपको यहीं पर आधार नंबर और OTP डालकर विंडो ओपन करना होगी.
नई विंडो में ही डॉक्यूमेंट्स अपडेट का ऑप्शन नजर आएगा और यहां पर आपको वेरिफाई पर क्लिक करना होगा.
ड्रॉप डाउन मेन्यू में पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ की स्कैन अपलोड करें.
Submit दिखेगा, जिस पर क्लिक करना होगा.
अंत में आपका रिक्वेस्ट नंबर जनरेट हो जाएगा और कुछ दिनों में आधार पूरी तरह अपडेट हो जाएगा.
फ्री में आधार अपडेट करने की सुविधा
UIDAI ने यूजर्स को जानकारी दी है कि फ्री में आधार अपडेट करने की सुविधा केवल ऑनलाइन माध्यम के जरिए ही मिल रही है. ऐसे में माई आधार पोर्टल या UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आप फ्री में आधार अपडेट कर सकते हैं. वहीं, आधार केंद्र में आधार अपडेट करने पर फ्री आधार की फैसिलिटी नहीं मिलेगी. बता दें कि आइरिस और बायोमेट्रिक डिटेल्स को अपडेट करने के लिए आपको आधार सेंटर जाना आवश्यक है.