Close
बिजनेस

लॉन्ग टर्म में धमाल मचाएगा यह Midcap Stock,मिडकैप इंडेक्स पहली बार 60,000 के आंकड़े को पार

नई दिल्ली – मिडकैप्स ने पहली बार 60 हजार के ऐतिहासिक आंकड़े को पार किया है. बाजार का जोश इस समय हाई है. हर छोटी-मोटी गिरावट पर भर-भर कर खरीदारी होती है और इंडेक्स लगातार नया हाई बना रहा है. वैल्युएशन को लेकर कई स्टॉक्स में अन-कंफर्ट जरूर है जहां बचने की सलाह है. इंडिपेंडेंट मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म के लिए तीन स्टॉक्स को आपको लिए चुना है. इन कंपनियों का आउटलुक अच्छा है और वैल्युएशन के लिहाज से अभी भी अट्रैक्टिव हैं.

सेंसेक्स-निफ्टी में भले ही गिरावट रही हो लेकिन आज के सत्र में बाजार में दो नए कीर्तीमान बने. मिड-कैप स्टॉक्स में खरीदारी के चलते निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स पहली बार 60,000 के आंकड़े को पार करते हुए 60189.35 के ऑलटाइम हाई पर जा पहुंचा है. स्मॉल-कैप शेयरों में भी शानदार तेजी देखने को मिली. मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों में खरीदारी के चलते बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप पहली बार 469 लाख करोड़ रुपये के ऐतिहासिक हाई पर जा पहुंचा. कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 72 अंकों की गिरावट के साथ 82,890 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 32 अंकों की गिरावट के साथ 25,356 अंकों पर क्लोज हुआ है.

पोजिशनल तौर पर एक्सपर्ट ने अगले 3-6 महीने के लिए Keshav Cements को चुना है. पौन चार फीसदी की तेजी के साथ शेयर 245 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. यह टियर-3 सीमेंट कंपनी है जिसका अभी फोकस टियर-2 सीमेंट कंपनी बनने की है. कैपेसिटी एक्सपैंशन का प्लान है. फंडामेंटल मजबूत है और वैल्युएशन के लिहाज से काफी अट्रैक्टिव है. टारगेट प्राइस 310 रुपए का दिया गया है जो करीब 25-30% ज्यादा है.

आज के ट्रेड में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 11 शेयर तेजी के साथ जबकि 19 गिरकर बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में 20 तेजी के साथ और 30 गिरकर बंद हुए. बजाज फाइनेंस 2.31 फईसदी, बजाज फिनसर्व 2.17 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.19 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.18 फीसदी, टाटा स्टील 1.09 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.80 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.61 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है. गिरने वाले शेयरों में अडानी पोर्ट्स 1.37 फीसदी, आईटीसी 1.01 फीसदी, भारती एयरटेल 0.88 फीसदी एनटीपीसी 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.

Back to top button