Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

फिल्म एक्टर के बॉडीगार्ड को करोड़ों मिलती है सैलरी

मुंबई – बॉलीवुड सेलेब्स हमेशा पब्लिक रडार में होते हैं। वह बिना सिक्योरिटी के पब्लिक में नहीं जा सकते इसलिए उन्हें सुरक्षा देने का जिम्मा उनके बॉडीगार्ड्स उठाते हैं जो कि साएं की तरह उन्हें हर दम प्रोटेक्ट करते रहते हैं। यह बॉडीगार्ड्स भीड़भाड़ से लेकर किसी भी इवेंट या फंक्शन में सेलेब्स के साथ रहते हैं ताकि कोई अनहोनी ना हो। वैसे इसके लिए इन बॉडीगार्ड्स को मोटी सैलरी भी मिलती है। आइए जानते हैं किस सेलेब के बॉडीगार्ड को कितनी सैलरी दी जाती है।

अक्षय कुमार के बॉडीगार्ड का नाम श्रेयष है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय के बॉडीगार्ड की सालाना सैलरी 1.2 करोड़ रुपये है।

सलमान के बॉडीगार्ड का नाम शेरा है। शेरा सलमान की पिछले 24 साल से हिफाजत कर रहे हैं। सलमान को जहां पहुंचना होता है, शेरा उस जगह का एक दिन पहले ही जायजा ले लेते हैं। कई बार उन्हें रास्ता साफ करने के लिए पांच-पांच किमी तक पैदल चलना पड़ता है। बॉडी बिल्डिंग में जूनियर मि. मुंबई और जूनियर मि.महाराष्ट्र जैसे खिताब जीत चुके शेरा सलमान के साथ हर समय होते हैं। एक वेबसाइट की रिपोर्ट की मानें तो सलमान की सुरक्षा करने के लिए शेरा को 2 करोड़ रुपए सालाना सैलरी मिलती है यानी कि तकरीबन 16.50 लाख रुपए महीना।

कैटरीना कैफ के बॉडीगार्ड का नाम दीपक सिंह है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना कैफ के बॉडीगार्ड दीपक सिंह की सालाना सैलरी 1.2 करोड़ रुपये है।

शाहरुख के बॉडीगार्ड का नाम रवि सिंह है जो कि काफी सालों से उनकी सुरक्षा कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें तकरीबन 2.7 करोड़ की सालाना सैलरी मिलती है। इसके हिसाब से उनकी मंथली सैलरी 22.50 लाख रुपए है।

आमिर खान के बॉडीगार्ड का नाम युवराज घोरपड़े है जो कि बॉडीबिल्डिंग में करियर बनाना चाहते लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। इसके बाद उन्होंने ऐस सिक्योरिटी एजेंसी ज्वाइन की और उन्हें आमिर खान की सिक्योरिटी का जिम्मा दे दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो युवराज को 2 करोड़ रुपए की सालाना सैलरी मिलती है यानी तकरीबन 16.6 लाख रुपए महीना।

अनुष्का शर्मा के बॉडीगार्ड का नाम प्रकाश सिंह है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुष्का के बॉडीगार्ड की सालना सैलरी 1.2 करोड़ रुपये है।

दीपिका के बॉडीगार्ड का नाम जलाल है जो सालों से उन्हें प्रोटेक्ट करते नजर आ रहे हैं। दीपिका उन्हें केवल सपोर्ट स्टाफ की तरह ट्रीट नहीं करती हैं बल्कि उन्हें राखी भी बांधती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जलाल को 80 लाख से लेकर 1.2 करोड़ रुपए के बीच तक की सालाना सैलरी मिलती है।

Back to top button