मुंबई – ‘कुमकुम भाग्या’ और ‘पंड्या स्टोर’ एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप हाल ही में लालबागचा राजा के दर्शन के लिए गई थीं. इस दौरान अभिनेत्री की मां भी उनके साथ थीं लेकिन सिमरन का लालबागचा राजा के दर्शन का एक्सपीरियंस बेहद खराब रहा है. अभिनेत्री के साथ लालबागचा राजा पंडाल के स्टाफ और बाउंसरो ने काफी बुरा बर्ताव किया.वहीं सिमरन ने अपने साथ पंडाल हुई बदतमीजी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो अब खूब वायरल हो रहा है. फैंस भी वीडियो देखकर खूब नाराज हो रहे हैं.
एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो
बता दें कि अपने साथ हुए दुर्व्यवहार का वीडियो सिमरन बुधरूप ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की.ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.वीडियो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए सिमरन बुधरूप ने लिखा, ‘लालबागचा राजा दर्शन के दौरान मेरा एक्सपीरियंस काफी खराब रहा। आज मैं अपनी मां के साथ लालबागचा राजा दर्शन के लिए गई थी, जहां बाउंसर ने हमारे साथ दुर्व्यवहार किया.
सिमरन बुधरूप के साथ पंडाल के स्टाफ ने किया दुर्व्यवहार
ऑर्गेनाइजेशन के एक आदमी ने मेरी मां का फोन उस समय छीन लिया जब वह तस्वीर खींच रही थी (वह मेरे पीछे लाइन में थी, ऐसा नहीं था कि वह कोई एक्स्ट्रा टाइम ले रही थी क्योंकि दर्शन के लिए मेरी टर्न थी).और जब उन्होंने उसे वापस लेने की कोशिश की, तो उसने उन्हें धक्का दिया. मैंने इंटरफेयर किया, और बाउंसरों ने मेरे साथ भी दुर्व्यवहार किया, जब मैंने उनके इस बिहेवियर को रिकॉर्ड करना शुरू किया तो उन्होंने मेरा फोन भी छीनने की कोशिश की.
बाउंसर पर जाहिर की नाराजगी
सिमरन बुधरूप ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए और बाउंसर की पोल खोलते हुए आगे लिखा, ‘लालबागचा राजा दर्शन के दौरान वहां मौजूद स्टाफ ने हमारे साथ धक्का मुक्की और खराब बर्ताव किया.संगठन के एक सदस्य ने मेरी मां के हाथ से मोबाइल छीन लिया.एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मैं और मेरी मां किसी का फालतू वक्त नहीं ले रहे थे. हम दर्शन के लिए लाइन में लगे थे और अगला नंबर हमारा ही था. मेरी मां फोटो ले रही थीं तभी संगठन के एक सदस्य ने उनसे मोबाइल छीन लिया. जब मेरी मां ने इसका विरोध किया तो उसने उन्हें धक्का दे दिया.