स्मार्टफोन के बाद चिप का हब बनेगा उत्तर प्रदेश में, Foxconn-HCL JV लगाएगी प्लांट
नई दिल्ली – उत्तर प्रदेश का नोएडा स्मार्टफोन के बाद सेमीकंडक्टर का भी हब बन सकता है।ताईवान की कंपनी फॉक्सकॉन और आईटी सर्विस प्रोवाइडर एचसीएल के जॉइंट वेंचर को नोएडा में जमीन का आवंटन हुआ है।संयुक्त कंपनी इस जगह पर सेमीकंडक्टर बनाने के लिए प्लांट लगा सकती है।
फॉक्सकॉन इस जॉइंट वेंचर में करीब 37.2 मिलियन डॉलर का निवेश करेगा। इसकी जॉइंट वेंचर में 40% इक्विटी हिस्सेदारी है। इसने मेज्योरिटी पार्टनर एचसीएल ग्रुप को यूनिट की जगह तय करने की अनुमति दी है। रिपोर्ट में एक सूत्र ने कहा, “एचसीएल ने कहा कि उसे उत्तर प्रदेश पसंद है, क्योंकि उसका मुख्यालय नोएडा में है और इसे एक मजबूत होम बेस लाभ होगा। कंपनी ने जोर दिया कि राज्य में उसकी मजबूत स्थिति है और इससे प्रबंधन आसान हो जाएगा।” एचसीएल और फॉक्सकॉन ने अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा है।
उत्तर प्रदेश का नोएडा पहले ही देश में स्मार्टफोन इंडस्ट्री का हब बन चुका है, जहां सैमसंग समेत कई स्मार्टफोन कंपनियों के प्लांट लगे हुए हैं।फॉक्सकॉन और एचसीएल का संयुक्त प्लांट लगने से नोएडा सेमीकंडक्टर के मामले में भी हब बन सकता है। सेमीकंडक्टर के मामले में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार पहले से ही खास ध्यान दे रही है और उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना का ऐलान कर चुकी है।
सेमीकॉन इंडिया 2024 के उद्घाटन सत्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनके राज्य में स्थित मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स अब भारत में बनने वाले 55% से अधिक मोबाइल और सभी मोबाइल कंपोनेंट्स के आधे से अधिक का उत्पादन कर रही हैं। एचसीएल ग्रुप-फॉक्सकॉन जॉइंट वेंचर अभी भी इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन, आईएसएम से अप्रूवल की प्रतीक्षा कर रहा है। रिपोर्ट में बताया गया कि आईएसएम ने दोनों कंपनियों को ओएसएटी के लिए एक टेक्नोलॉजी डॉक्यूमेंट या टेक्निकल एग्रीमेंट प्रस्तुत करने के लिए कहा है। आईएसएम ने कहा कि जव वे ये डॉक्यूमेंट सबमिट कर देंगे, तो 2 या 3 सप्ताह में अप्रूवल मिल जानी चाहिए।