Close
मनोरंजनहॉट

विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो’ का ट्रेलर रिलीज़

मुंबई – फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो (Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Trailer) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में एक बार फिर से राजकुमार राव (Rajkummar Rao) का कॉमेडी अंदाज देखने को मिल रहा है. विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में उनके साथ पहली बार तृप्ति डिमरी नजर आएंगी. फिल्म के ट्रेलर में दोनों का खूबसूरत अंदाज देखने को मिल रहा है. विक्की विद्या का वो वाला वीडियो की यह फिल्म आलिया भट्ट की एक्शन फिल्म जिगरा के साथ दशहरे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं. ऐसे में 15 अगस्त की तरह इस दशहरा पर भी बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों के बीच घमासान होने वाला है.

विकी और विद्या का वो वाला वीडियो की कहानी

ट्रेलर में, हमें राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी को विक्की और विद्या के रोल में देखने को मिलता है जो अपनी सुहागरात (पहली रात) का वीडियो रिकॉर्ड करने की प्लानिंग करते हैं। कम से कम उन्हें ये तो नहीं लगा होगा कि उनकी सीडी उनके घर से लूट ली जाएगी। विजय राज एक पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभा रहे हैं जो उन्हें ढूंढने की कोशिश में उनके साथ होता है।इस ट्रेलर से दो फिल्मों की वाइब आएगी, सभी छोटे शहर की फिल्में. सबसे पहली फिल्म है ‘ड्रीम गर्ल’ वैसी ही डायलॉग डिलिवरी और वैसे ही अतरंगी से कैरेक्टर्स. कमाल ये है कि ‘ड्रीम गर्ल’ वाले डायरेक्टर राज शांडिल्य ही इस फिल्म के भी डायरेक्टर हैं. इसके अलावा आयुष्मान की ही एक और फिल्म है ‘दम लगाके हईशा’, इसके भी कुछ रेशे ‘विकी और विद्या का वो वाला वीडियो’ में मिलते हैं. चूंकि राजकुमार की ये फिल्म 90s के जमाने की है, और ‘दम लगाके हईशा’ भी 90 के दशक में सेट है, इसलिए भी ऐसा हो सकता है.

विजय राज और मुकेश तिवारी की जादूगरी

फिल्म के ट्रेलर में विजय राज और मुकेश तिवारी भी दिख रहे हैं. विजय राज पुलिस वाले रोल में हैं. ‘ड्रीम गर्ल’ में भी वो पुलिस वाले बने थी. वैसा ही ह्यूमर यहां भी उनका दिख रहा है. एक जगह मुकेश तिवारी उनसे कहते हैं: मैं विकी को दस साल से जानता हूं, ये किसी पर हमला नहीं कर सकता. इस पर विजय राज कहते हैं: हम भी चीन को 50 साल जानते हैं, हमला कर रहा है. मुकेश के वसूली भाई के कैरेक्टर को भी भुनाने की कोशिश हुई है. ये आप उनके एक डायलॉग ‘जल्दी कर नहीं, तो दो हो जाएंगे’ से समझ सकते हैं. मल्लिका शेरावत को उसी घिसे-पिटे अंदाज में दिखाया गया है. आपने ऐसी मल्लिका को ‘वेलकम’ में देखा है.बहरहाल ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ का ट्रेलर ठीक है, पर कुछ नया नहीं है. हमने ऐसी कई फिल्में पहले देखी हैं. ऊपर आपको कुछ उदाहरण भी दिए गए. लेकिन जैसा फिल्म का दावा है कि ये पारिवारिक फिल्म है, तो फैमिली के साथ लोग इसे देखने जा सकते हैं. इसका फायदा पिक्चर को मिल सकता है और ये बढ़िया कमाई कर सकती है.

Back to top button