Close
बिजनेस

श्री तिरुपति बालाजी का शेयर,बीएसई पर 12% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट

नई दिल्ली – इंडस्ट्रियल पैकेजिंग प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग ने अपने हालिया आईपीओ के निवेशकों को अच्छी कमाई करा दी है. पिछले सप्ताह आए आईपीओ के बाद कंपनी का शेयर आज गुरुवार को बाजार पर लिस्ट हुआ. कंपनी ने शेयर बाजार पर 8 फीसदी से ज्यादा के प्रीमियम के साथ कारोबार की शुरुआत की.

तीन दिनों की बोली प्रक्रिया के दौरान IPO को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और इसे कुल 124.74 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इश्यू के लिए 1.43 करोड़ शेयर्स की तुलना में 178.48 करोड़ इक्विटी शेयर्स के लिए बोली लगाई गई। रिटेल कैटेगरी में 73.22 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ, जबकि NII कोटा 210.12 गुना भरा गया। QIB हिस्से में भी 150.87 गुना बोली लगाई गई, जिससे यह सेगमेंट भी काफी मजबूत रहा।

फ्रेश इश्यू से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा, जबकि OFS (ऑफर फॉर सेल) से मिलने वाली राशि प्रमोटर बिनोद कुमार अग्रवाल को प्राप्त होगी।

कंपनी ने अपने आईपीओ के ड्राफ्ट में बताया था कि वह इश्यू से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल पुराने कर्ज को चुकाने में करने वाली है. उसके अलावा कुछ पैसे को सब्सिडियरी में इन्वेस्ट किया जाएगा. कंपनी आईपीओ के फंड के एक हिस्से का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतें पूरा करने में करेगी. आईपीओ को करीब 125 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. उसे क्यूआईबी कैटेगरी में 150.87 गुना, एनआईआई कैटेगरी में 210.12 गुना और रिटेल कैटेगरी में 73.22 गुना सब्सक्राइब किया गया था.

Back to top button