Close
टेक्नोलॉजी

Samsung Galaxy M05 Rs 8 हजार से कम में लॉन्‍च

नई दिल्ली – सैमसंग का Galaxy M05 स्मार्टफोन कुछ दिन पहले सर्टिफिकेशन साइट और कंपनी वेबसाइट के सपोर्ट पेज पर मौजूदगी दर्ज करवा चुका है। वहीं, अब ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन पर डिवाइस की लिस्टिंग सामने आई है। जिसमें इसके स्पेसिफिकेशंस और डिजाइन की डिटेल देखी जा सकती है। उम्मीद है कि फोन को कुछ दिनों में कम कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Samsung Galaxy M05 खासियत

Samsung Galaxy M05 में 6.7 इंच का HD+ LCD डिस्‍प्‍ले है, जिसका रेजॉलूशन 720 x 1600 पिक्‍सल्‍स है। इसमें मीडियाटेक का हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है साथ में 4जीबी LPDDR4X रैम जोड़ी गई है। 64 जीबी स्‍टोरेज इस फोन में है। एसडी कार्ड लगाने का भी ऑप्‍शन है जो 1 टीबी कैपिसिटी तक सपोर्ट करता है।Samsung Galaxy M05 रन करता है लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 14 पर, जिसमें OneUI Core 6.0 की लेयर है। डुअल सिम इस फोन में लगाया जा सकता है। Samsung Galaxy M05 में 50 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा सेंसर है। उसके साथ 2 एमपी का डेप्‍थ सेंसर इसमें दिया गाय है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्‍सल का है। अन्‍य सुविधाओं में साइड-माउंटेड फ‍िंगरप्रिंट सेंसर, 3.5एमएम का ऑडियोजैक शामिल है। 195g वजन वाला Galaxy M05 4जी नेटवर्क तक सपोर्ट करता है। यह 5जी स्‍मार्टफोन नहीं है। इसमें 5 हजार एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 25 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Samsung Galaxy M05 की कीमत

फिलहाल अमेजन लिस्टिंग में Samsung Galaxy M05 की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि यह डिवाइस भारतीय बाजार में करीब 8 से 10 हजार रुपये के बीच लॉन्च हो सकता है।

Back to top button