Close
भारत

इस सरकार ने लॉन्च कर दी देश की पहली डिजिटल लॉटरी,50 करोड़ ऑनलाइन जीतने का मौका

नई दिल्ली – सभी को कम समय में अमीर बनने की चाहत है। इसको लेकर कई तरह के ऑनलाइन बेटिंग ऐप भी चल रहे हैं। इन ऑनलाइन बेट ऐप में लोग पैसे लगाकर मोटी रकम कमा रहे हैं। इसी कड़ी में मेघालय सरकार ने एक लॉटरी स्कीम शुरू की है। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने मंगलवार को डिजिटल लॉटरी EasyLottery.in की शुरुआत की है।

50 करोड़ रुपये जीतने का मौका

मुख्यमंत्री की मौजूदगी में लॉन्च की गई इस लॉटरी को जीतने वाला एक झटके में करोड़पति बन सकता है। इस लॉटरी के विजेता को 50 करोड़ की पुरस्कार राशि दी जाएगी। सीएम ने इसपर कहा कि ’50 करोड़ रुपये के प्रथम विजेता पुरस्कार के साथ, यह प्लेटफॉर्म टिकट खरीदने से लेकर पुरस्कार वितरण तक पारदर्शिता और दक्षता से चिह्नित एक बेजोड़ अनुभव की गारंटी देता है, जिससे इस क्षेत्र में क्रांति आ रही है।’मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने अपने संबोधन में लॉटरी क्षेत्र को एंड-टू-एंड डिजिटल टच देकर ज्यादा पारदर्शिता और व्यावसायिकता लाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ‘भारत की पहली पूर्ण डिजिटल लॉटरी प्लेटफॉर्म EasyLottery.in को लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है।’ सीएम ने अवैध सट्टेबाजी ऐप्स पर भी बात की, उन्होंने कहा कि ‘आज कई भारतीय अपना समय ऑनलाइन गेम और अवैध सट्टेबाजी जैसे ऐप्स में बर्बाद रहे हैं।’

सीएम ने कहा कि आज भारत युवा ऑनलाइन बेटिंग एप और अवैध बेटिंग एप में अपना कीमती समय खराब करे रहे हैं। इसके कारण उन्हें लत लग जाती है। EasyLottery.in के डिजिटल लॉटरी से एक ऐसा माहौल बनता है, जिससे आप पूरा आनंद उठा सकते हैं। इसमें करोड़ों रूपये भी कमा सकते हैं।भारत में लॉटरी कुछ जगहों पर सरकार की ओर से चलाई जाती है। इसमें आधिकारिक तौर पर भारत में सबसे पहले लॉटरी शुरू करने वाला राज्य केरल था। केरल राज्य सरकार ने 1967 से लॉटरी की शुरुआत की है।

Back to top button