Close
टेक्नोलॉजी

Tecno POVA 6 Neo 5G लॉन्‍च,कीमत 12,999 रुपये

नई दिल्ली – Tecno ने भारत में अपना नया स्‍मार्टफोन Tecno POVA 6 Neo लॉन्‍च कर दिया है। मिड रेंज में आए इस स्‍मार्टफोन में कंपनी ने कई एआई फीचर्स जैसे- एआई मैजिक इरेजर, एआई कटआउट, एआई वॉलपेपर, आर्टबोर्ड और आस्‍क एआई को ऑफर किया है। HD+ रेजॉलूशन वाले Tecno POVA 6 Neo में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6300 5G प्रोसेसर लगा है। 8 जीबी रैम दी गई है, जिसे एक्‍सपेंड किया जा सकता है। फोन में 5 हजार एमएएच की बैटरी मिलती है।

TECNO POVA 6 Neo 5G के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले

टेक्नो के नए मोबाइल POVA 6 Neo 5G में 6.67 इंच का बड़ा एचडी प्लस डिस्प्ले प्रदान किया गया है। इस पर यूजर्स को 720×1600 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 90 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 480निट्स तक ब्राइटनेस और 20:09 एस्पेक्ट रेश्यो मिल जाता है।TECNO POVA 6 Neo 5G में कंपनी ने दमदार परफॉर्मेंस के लिए 6 नैनोमीटर प्रक्रिया पर बने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 5G चिपसेट की पेशकश की है। इसमें यूजर्स को 2.4GHz तक की हाई क्लॉक स्पीड मिल जाती है। यही नहीं डिवाइस में ग्राफिक्स के लिए माली जी57 MC2 जीपीयू लगाया गया है। कुल मिलाकर देखा जाए तो यह मल्टी टास्किंग और सामान्य ऑपरेशन के लिए बढ़िया है।

स्टोरेज और रैम

मोबाइल में फोटो सेव करने, एप्लीकेशन चलाने और अन्य डाटा को सेव करने के लिए 8GB तक रैम और 256जीबी तक इंटरनल स्टोरेज है। इसके साथ 8GB एक्सटेंडेड तकनीक का सपोर्ट मौजूद है। जिसकी मदद से कुल 16GB तक रैम का पावर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट लगा है। जिससे 1टीबी तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।कैमरा फीचर्स की बात करें तो नए TECNO POVA 6 Neo 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक वाला दूसरा लेंस मिलता है। इस कैमरा में 3X Lossless इन सेंसर जूम की सुविधा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मोबाइल में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी और चार्जिंग

टेक्नो द्वारा बजट रेंज में पेश किए गए इस स्मार्टफोन में 5000mAh की दमदार बैटरी है। इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए ब्रांड द्वारा 18वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा रहा है। ब्रांड का दावा है कि यह स्मार्टफोन 19.7 घंटे का म्यूजिक और 31.25 घंटे का कॉलिंग टाइम प्रदान कर सकता है।TECNO POVA 6 Neo 5G में डुअल सिम 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, इंफ्रारेड सेंसर, एनएफसी, लाइट सेंसर, AI सुइट (AIGC, AI मैजिक इरेजर, AI कटआउट, AI वॉलपेपर, AI आर्टबोर्ड, Ask AI), 5 साल तक लैग फ्री परफॉरमेंस जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो TECNO POVA 6 Neo 5G स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 आधारित HiOS 14.5 पर काम करता है।

Back to top button