Close
टेक्नोलॉजी

MG Windsor EV: एमजी विंडसर ईवी भारत में हुई लॉन्च

नई दिल्ली – MG Motor इंडिया ने अपनी बहुप्रतीक्षित मास-मार्केट इलेक्ट्रिक कार-विंडसर लॉन्च कर दी है। MG का दावा है कि यह देश की पहली MPV एमजी के शब्दों में CUV (Crossover Utility Vehicle)है जो SUV जैसी दमदार और सेडान वाली आराम पेश करती है। ‘प्योर EV प्लैटफ़ॉर्म’ पर निर्मित विंडसर की कीमत ₹ 9.99 लाख से शुरू होती है और यह BaaS (बैटरी ऐज़ अ सर्विस) के साथ आएगी। कंपनी ने भले ही इसकी शुरुआती कीमत ₹ 9.99 लाख रखी है, लेकिन खरीदार को बैटरी के लिए ₹3.5 प्रति किमी का भुगतान करना होगा। कंपनी इस अनूठे तरीके से इस गाड़ी की कीमत पेट्रोल एसयूवी के बाराबर लाने की कोशिश कर रही है।

भारत में ब्रांड की तीसरी ईवी

नई एमजी विंडसर ईवी JSW द्वारा ऑटोमेकर की भारतीय सहायक कंपनी में आंशिक हिस्सेदारी हासिल करने के बाद ब्रांड का पहला लॉन्च है। ZS EV एक एसयूवी है और Comet EV एक दो-दरवाजे वाली माइक्रोकार है। इसके उलट, एमजी विंडसर ईवी एक क्रॉसओवर यूटिलिटी वाहन है। इस कार में जो दो चीजें खास हैं वह है – फीचर्स से लैस केबिन और यात्रियों के लिए ज्यादा जगह। भारतीय कार बाजार में मौजूदा इलेक्ट्रिक विकल्पों की तुलना में डिजाइन थोड़ा अपरंपरागत है। लेकिन कंपनी का मानना है कि परिवार इस विशेष मॉडल को इसके अंदर के प्रीमियम एक्सपीरियंस की वजह से पसंद करेंगे।यह कार मूल रूप से चीन के Wuling Cloud EV का एक री-ब्रांडेड वर्जन है, जो चुनिंदा वैश्विक बाजारों में उपलब्ध है। विंडसर ईवी डिजाइन, फीचर्स और ड्राइव परफॉर्मेंस के मामले में काफी हद तक उस विशेष मॉडल के जैसी है। लेकिन बारीकी से देखने पर मॉडल में कुछ इंडिया-स्पेसिफिर अपडेट का पता चलता है। जो इसे एक अनूठी पहचान देने की कोशिश है।

फ्री चार्जिंग और बायबैक योजना

कंपनी एमजी विंडसर के पहले मालिक को आजीवन बैटरी वारंटी दे रही है। साथ ही, यह ईएचयूबी बाय एमजी ऐप के साथ एक साल की फ्री चार्जिंग के साथ आता है। एमजी मोटर इंडिया विंडसर के लिए 3-60 बायबैक योजना भी पेश कर रही है जो 3 साल/45,000 किलोमीटर के बाद इसके मूल्य का 60% सुनिश्चित करती है। यानी 3 साल बाद अगर कार का मालिक इसे बेचना चाहे तो उसे 60% कीमत जरूर मिलेगी।

Back to top button