Close
मनोरंजन

Vikas Sethi की हार्ट अटैक ने ली जान,फैमिली का हुआ बुरा हाल

मुंबई – टीवी इंडस्ट्री का पॉपुलर नाम रहे विकास सेठी (Actor Vikas Sethi) अब इस दुनिया में नहीं रहे। बीती सुबह अभिनेता का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। वह 48 साल के थे। विकास के अचानक निधन की खबर ने हर किसी को दंग कर दिया है।बताया जा रहा था कि विकास सेठी की नींद में ही मौत हो गई। डॉक्टर ने हार्ट अटैक को मौत की वजह बताई है। अभिनेता के निधन की खबर चारों तरफ सुर्खियां बटोर रही थीं, लेकिन फैमिली की तरफ से कोई बयान नहीं आया था। अब विकास की पत्नी जाह्नवी (Jhanvi Vikas Sethi) ने पति के जाने के बाद पहला पोस्ट शेयर किया है।

View this post on Instagram

A post shared by Vikas Sethi (@vikass.sethi)

पत्नी जाह्नवी सेठी और जुड़वा बेटों को छोड़ गए

विकास सेठी अपने पीछे पत्नी जाह्नवी सेठी और जुड़वा बेटों को छोड़ गए हैं. दूसरी पत्नी जाह्नवी ने तीन साल पहले ट्विंस बेटों को जन्म दिया था, जिन्हें विकास बहुत प्यार करते थे.विकास सेठी ने टीवी एक्टर के तौर पर अपनी पहचान बनाई थी. उन्होंने ‘कसौटी जिंदगी की, ‘के स्ट्रीट पाली हिल’, ‘हमारी बेटियों का विवाह’, ‘गुस्ताख दिल’, ‘उतरन’, ‘गीत हुई सबसे परायी’ और ‘डर सबको लगता है’ जैसे ‘टीवी शोज में काम किया था. हाल ही में उन्हें ‘ससुराल सिमर का’ और ‘ये वादा रहा’ में देखा गया था. इसके अलावा विकास सेठी कई फिल्मों का भी हिस्सा रहे, जिनमें ‘दीवानापन’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘ऊप्स’, ‘मोड़’ और ‘आई स्मार्ट शंकर’ शामिल हैं.

विकास सेठी की मौत के बाद आखिरी पोस्ट हो रही वायरल

विकास ने अपने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट मई महीने मे किया था. ये पोस्ट एक्टर ने मदर्स डे पर अपनी मां को डेडीकेट की थी. दिवंगत अभिनेता ने अपनी मां के साथ कई तस्वीरें पोस्ट की थीं और उनके लिएअपना प्यार और ग्रेटीट्यूड जाहिर किया था. गर्मजोशी और स्नेह से भरी यह पोस्ट, उनकी मां के साथ उनके गहरे रिश्ते को दर्शाती है, विकास ने पोस्ट को कैप्शन दिया, “हैप्पी मदर्स डे, लव यू मॉम.”

पहली पत्नी संग नहीं चला रिश्ता

विकास सेठी की पहली पत्नी का नाम अमिता है, जिनके साथ उन्होंने डांस रियलिटी शो नच बलिए के चौथे सीजन में पार्टिसिपेट किया था. हालांकि, दोनों का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला. कुछ साल बाद ही विकास और अमिता अलग हो गए थे. विकास को पहली पत्नी अमिता से कोई संतान नहीं हुई थी. इसके बाद साल 2018 में विकास ने जाह्नवी से शादी रचाई.

एक्टर की मौत का फैंस को लगा सदमा

वहीं विकास की अचानक मौत ने फैंस को तोड़ कर रख दिया है. तमाम सेलेब्स और फैंस एक्टर की मौत पर दुख जाहिर कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, “आपकी आत्मा को शांति मिले, विकास. आपके लिखे हर शब्द में अपनी मां के प्रति आपका प्यार झलक रहा था. आप बहुत याद आएंगे.” एक अन्य ने लिखा, “विश्वास नहीं हो रहा कि आप चले गए. आपकी मुस्कुराहट और गर्मजोशी हमेशा याद रहेगी. इस कठिन समय में आपके परिवार के लिए प्रार्थना करता हूं.”

Back to top button