Close
टेक्नोलॉजी

Motorola का फोल्‍डेबल फोन razr 50 भारत में लॉन्‍च

नई दिल्ली – Motorola ने भारत में अपना एक और फोल्डेबल स्मार्टफोन Razr 50 लॉन्च कर दिया है। मोटोरोला का यह फोल्डेबल स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Flip 6 को कड़ी टक्कर देगा। मोटोरोला का यह फ्लिप स्टाइल वाला फोल्डेबल स्मार्टफोन Motorola Razr 50 Ultra का टोन्ड डाउन वर्जन है, जिसे कुछ समय पहले भारत में पेश किया गया था। मोटोरोला ने इस बार अपने इस फोल्डेबल फोन में कई अपग्रेड किए हैं। इसमें अल्युमीनियम का फ्रेम मिलेगा। साथ ही, यह Google Gemini बेस्ड AI फीचर पर काम करेगा।

Motorola Razr 50 कीमत

Motorola Razr 50 की कीमत 64,999 रुपये है। इस फोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है। Motorola इस फोन पर कुछ दिनों के लिए 5,000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है। अगर आप कुछ बैंकों के कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 10,000 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा. आप इस फोन को 20 सितंबर से अमेजन, Motorola की वेबसाइट या किसी भी स्टोर से खरीद सकते हैं। इस फोन के तीन कलर हैं। कोआला ग्रे, बीच सैंड और स्प्रिट्स ऑरेंज।

Motorola razr 50 खासियत

जैसाकि हमने बताया, Motorola razr 50 में दो डिस्‍प्‍ले हैं। बाहर की तरफ 3.6 इंच का pOLED डिस्‍प्‍ले दिया गया है। उसका रेजॉलूशन 1066 x 1056 पिक्‍सल्‍स है। डिस्‍प्‍ले में 90 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट और कोर्निंग गोरिल्‍ला ग्‍लास विक्‍टस का प्रोटेक्‍शन है। अंदर की ओर 6.9 इंच का FHD+ pOLED LTPO डिस्‍प्‍ले इस फोन में है, जिसका रेजॉलूशन 2640×1080 पिक्‍सल्‍स है। उसमें 120 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट मिलता है। इसकी पीक ब्राटनैस 3 हजार निट्स है और एचडीआर 10 प्‍लस का भी सपोर्ट है।Motorola razr 50 में मीडियाटेक का डाइमेंस‍िटी 7300X प्रोसेसर है साथ में माली-G615 MC2 जीपीयू दिया गया है। उसके साथ 8GB LPDDR4X रैम जोड़ी गई है और इंटरनल स्‍टाेरेज 256GB है। यह फोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलता है। कंपनी ने 3 साल तक ओएस अपडेट्स और 4 साल तक सिक्‍यो‍रिटी अपडेट्स का वादा किया है। डुअल सिम सपोर्ट वाला यह फोन एक स्‍लॉट में ई-सिम को भी सपोर्ट करता है।Motorola Razr 50 में 4,200mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 33W वायर्ड और 15W वायरलेस फास्ट चार्जिंग फीचर का सपोर्ट मिलता है। यह फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

Back to top button