Close
बिजनेस

आज से खुला Kross Limited IPO, प्राइस बैंड 228-240 रुपये

नई दिल्ली – गाड़ियों के पार्ट्स बनाने वाली कंपनी क्रॉस लिमिटेड का आईपीओ आज सोमवार को खुल गया. इस आईपीओ में आप 11 सितंबर तक पैसे लगा सकते हैं. इस आईपीओ के जरिए कंपनी 500 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.

इस इश्यू में 250 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए गए हैं. वहीं ऑफर फॉर सेल के तहत कंपनी 250 करोड़ रुपये के शेयर बेच रही है. आईपीओ में कुल 20,833,334 इक्विटी शेयर बिक्री के लिए रखे गए हैं. शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी. अगर आप आईपीओ में पैसे लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो इससे पहले प्राइस बैंड से लेकर जीएमपी तक के डिटेल्स जान लें.

रिटेल निवेशक क्रॉस लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹228-₹240 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 62 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं. यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹240 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,880 इन्वेस्ट करने होंगे.वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 806 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं.इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹193,440 इन्वेस्ट करने होंगे.

क्रॉस लिमिटेड की स्थापना 1991 में हुई थी क्रॉस लिमिटेड की स्थापना 1991 में हुई थी, जिसे पहले क्रॉस मैन्युफैक्चरर्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था.कंपनी ट्रेलर एक्सल, सस्पेंशन और भारी-भरकम कॉमर्शियल व्हीकल व एग्रीकल्चर इक्विपमेंट के लिए जाली सहित अन्य चीजें बनाती है.

ट्रेलर एक्सल और सस्पेंशन असेंबली के निर्माण और आपूर्ति में विशेषज्ञता वाली कंपनी क्रॉस लिमिटेड की स्थापना 1991 में हुई थी. यह कंपनी झारखंड के जमशेदपुर में पाँच मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी संचालित करती है, जो इसके ब्रॉड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को डिजाइन, डेवलप और मैन्युफैक्चर करने की क्षमताओं से सुसज्जित करता है. कंपनी, जिसके प्रमुख ग्राहकों में अशोक लीलैंड और टाटा इंटरनेशनल डीएलटी शामिल हैं, एक विविध ग्राहक आधार को सेवा प्रदान करती है.इसमें M&HCV और ट्रैक्टर सेगमेंट में प्रमुख ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर (OEM), इन OEM के टियर-वन आपूर्तिकर्ता, घरेलू डीलर और इसके ट्रेलर एक्सल और सस्पेंशन व्यवसाय से जुड़े फैब्रिकेटर शामिल हैं.

Back to top button