Close
बिजनेस

FPI की मार्केट में धमाकेदार वापसी,भारतीय शेयरों में डाल दिए 11 हजार करोड़ रुपये

नई दिल्ली – विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने अब फिर से भारतीय शेयरों की खरीदारी तेज कर दी है. नए महीने का अभी एक ही सप्ताह गुजरा है और भारतीय शेयरों में एफपीआई के निवेश का आंकड़ा लगभग 11 हजार करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

विदेशी निवेशकों ने डेट, हाइब्रिड, डेट-वीआरआर और इक्विटी डिवीजन में निवेश किया. FPI ने इंडियन इक्विटी में 10,978 करोड़ रुपए का निवेश किया है. दूसरी तरफ 1388 करोड़ रुपए प्राईमरी मार्केट में निवेश किया है. इस महीने डेट मार्केट में कुल निवेश घटकर 94 करोड़ रुपए तक सीमित हो गया है.अगस्त महीने में घरेलू इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी 50 ने ऐतिहासिक बढ़त दर्ज की. वहीं अमेरिका में ब्याज दरों के कटौती की उम्मीदें बढ़ने के वजह से वैश्विक बाजार ने भी मजबूत रुख लिया. भारतीय बाजार के इस लचीलेपन ने विदेशी निवेशकों को फिर से घरेलू बाजार के तरफ आकर्षित किया है.

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) के आंकड़ों के अनुसार, 6 सितंबर तक एफपीआई 10,978 करोड़ रुपये के भारतीय शेयरों को इस महीने खरीद चुके हैं. 6 सितंबर शुक्रवार इस महीने के पहले सप्ताह का आखिरी कारोबार दिन था. वीकेंड पर दो दिनों के अवकाश के बाद बाजार अब 9 सितंबर सोमवार को नए सप्ताह में खुलेगा.इसके साथ ही इस महीने के दौरान भारतीय बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का कुल निवेश 19,087 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. टोटल आंकड़े में इंडियन इक्विटीज के अलावा डेट, हाइब्रिड और डेट-वीआरआर में निवेश के आंकड़े भी शामिल हैं. पिछले महीने डेट में जमकर इन्वेस्ट करने वाले एफपीआई इस महीने डेट में कम पैसे डाल रहे हैं.

एफपीआई पिछले महीने के दौरान शुरू में भारी बिकवाली कर रहे थे. हालांकि बाद में अंतिम सप्ताह में उनका ट्रेंड पलटा था, जो अभी भी बरकरार दिख रहा है. अगर यही ट्रेंड महीने के अंत तक बना रहता है तो यह महीना चालू वित्त वर्ष में एफपीआई के सबसे ज्यादा निवेश का महीना साबित हो सकता है. अभी इस वित्त वर्ष के दौरान एफपीआई ने जुलाई में भारतीय शेयरों में सबसे ज्यादा 32,365 करोड़ रुपये निवेश किया है. चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीने अप्रैल और मई में एफपीआई क्रमश: 8,671 करोड़ रुपये और 25,586 करोड़ रुपये के बिकवाल रहे थे. जून में एफपीआई ने भारतीय शेयरों में 26,565 करोड़ रुपये का निवेश किया था.

Back to top button