Close
बिजनेस

फ्री में अपडेट हो रहा आधार कार्ड,14 सितंबर को बंद हो जाएगी फ्री सर्विस

नई दिल्ली – अगर आपने अभी तक अपना आधार नहीं अपडेट किया है तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है।14 सितंबर को आधार को फ्री में अपडेट करने की सर्विस बंद होने वाली है।वास्तव में दस साल से अधिक समय पहले जारी किए गए और उसके बाद अपडेट नहीं किए गए आधार कार्डों को रीवैलिडेशन के लिए पहचान प्रमाण और अड्रेस प्रूफ डॉक्युमेंट्स की जरुरत होगी।इसकी लास्ट डेट 14 सितंबर तय की गई है।डेडलाइन खत्म होने के बाद यूआईडीएआई की ओर से किसी भी अपडेट पर 50 रुपए का चार्ज लिया जाएगा।

नागरिक अपने आधार नंबर और वन-टाइम पासवर्ड के साथ लॉग इन करके यूआईडीएआई वेबसाइट (https://myaadhaar.uidai.gov.in/) के माध्यम से अपनी आधार जानकारी को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं।सबसे पहले यूजर्स को UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट (https://myaadhaar.uidai.gov.in/) पर जाना है। उसके बाद 12 अंकों के आधार नंबर इस्तेमाल करके लॉगिन करना है। उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन-टाइम पासवर्ड (OTP) भेजा जाएगा, जिसे दर्ज करना है।अपनी प्रोफाइल में अपनी मौजूदा पहचान और पते के जानकारी को रिव्यू करना है। अगर अपडेट की जरूरत है, तो ड्रॉप-डाउन मीनू से जरूरी डॉक्यूमेंट टाइप का चयन करना है। असली डॉक्यूमेंट की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड (जेपीईजी, पीएनजी, या पीडीएफ प्रारूप, 2 एमबी से कम) करनी है।अपनी अपडेट रिक्वेस्ट सबमिट करनी है। अपनी अपडेट को चेक करने के लिए प्रदान किया गया सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (SRN) को नोट कर लीजिए। यह फ्री अपडेट सर्विस 14 सितंबर, 2024 तक जारी रहेगी। समय सीमा के बाद अपडेट के लिए स्टैंडर्ड चार्ज 50 रुपये लगेगा।

लोकसभा चुनाव से पहले, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि पूर्व बर्धमान जिले के जमालपुर में 50 नागरिकों और बीरभूम, उत्तर और दक्षिण 24 परगना के साथ-साथ उत्तर बंगाल में कई दूसरे नागरिकों के आधार कार्ड बनाए गए थे।उन्हें डीलिंक्ड कर दिया गया है. बनर्जी के आरोपों के जवाब में यूआईडीएआई ने कहा कि कोई भी आधार नंबर कैंसल नहीं किया गया है।प्राधिकरण ने शिकायतों को दूर करने और आधार डाटाबेस की अखंडता को बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया।भारत में आधार कार्ड 28 जनवरी 2009 को पेश किया गया था।यह पैन कार्ड और मतदाता पहचान पत्र जैसे कई अन्य दस्तावेजों के अलावा एक पहचान पत्र के रूप में भी काम करता है।

Back to top button