मुंबई – बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और उनके पति रणवीर सिंह शनिवार को मुंबई के एच.एन रिलायंस हॉस्पिटल पहुंचे. प्रेग्नेंट दीपिका की गाड़ी जैसे ही अस्पताल पहुंची उनके मां बनने और खुशखबरी आने की चर्चा ने ज़ोर पकड़ लिया. तमाम रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दीपिका डिलीवरी के लिए भर्ती होने अस्पताल पहुंची हैं.
इसी अस्पताल में हुआ था रणबीर-आलिया की बेटे का जन्म
गौरतलब है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी रहा कपूर का जन्म भी मुंबई के एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में हुआ था. बता दें कि रणबीर और आलिया भट्ट ने अप्रैल 2022 में शादी रचाई थी. शादी के समय एक्ट्रेस प्रेग्नेंट थीं. उन्होंने शादी के सात माह बाद ही राहा को जन्म दिया था. राहा का जन्म नवंबर 2022 में इसी अस्पताल में हुआ था जिसमें अब दीपिका की डिलीवरी होने की खबरें है.
क्या कह रहे लोग?
सोशल मीडिया पोस्ट पर एक शख्स ने लिखा, “जो भी हो, गणेश चतुर्थी के दिन जनम ले रहा है. इससे बड़ी खुशखबरी और क्या हो सकती है.” एक फैन ने लिखा, “हमारी दीपिका कितनी मजबूत है. कल ही ये परफेक्टली चल रही थी और और लेबर पैन.” एक ने तो नाम रखने पर भी अपनी राय ज़ाहिर कर दी. यूज़र ने सवाल किया, “गणेश चतुर्थी के दिन खुशखबरी है तो क्या नाम रखना चाहिए बच्चे का?”
हाल ही में कराया था प्रेग्नेंसी फोटोशूट
दीपिका पादुकोण ने हाल ही में प्रेग्नेंसी फोटोशूट भी कराया था. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कई तस्वीरें शेयर की थी. तस्वीरों में उनके साथ रणवीर सिंह भी पोज देते हुए नजर आए थे.