मुंबई – अनन्या पांडे की अवेटेड सीरीज ‘कॉल मी बे’ अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है. जहां एक तरफ लोग सीरीज के बारे में बात कर रहे थे, तो वहीं दूसरी ओर अनन्या पांडे के रूमर्ड बॉयफ्रेंड वॉकर ब्लैंको की इंस्टाग्राम स्टोरी की चर्चा चल रही थी. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में सीरीज का पोस्टर शेयर किया था, जिसके साथ ही उन्होंने अनन्या पांडे को मेंशन करते हुए “हे बे” लिखा. इस स्टोरी के बाद ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद ये रूमर्ड कपल अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल करने वाले हैं.
रूमर्ड बॉयफ्रेंड का नाम वॉकर ब्लैंको
अनन्या पांडे के रूमर्ड बॉयफ्रेंड का नाम वॉकर ब्लैंको बताया जा रहा है. जिन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अनन्या की वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ का पोस्टर शेयर किया और लिखा कि, हे बे. ये पोस्ट अब खूब सुर्खियों में बनी हुई है.साथ ही एक्ट्रेस के फैंस ये जानने के लिए भी बेताब हैं कि आखिर वॉकर ब्लैंको कौन हैं. अगर आप भी जानना चाहते हैं तो बता दें कि वॉकर एक मॉडल हैं. जिन्होंने कई इंडियन प्रोजेक्टस में भी काम किया है.
अनन्या पांडे की लाइफ में नए प्यार की एंट्री
अनन्या पांडे की लाइफ में नए प्यार की एंट्री हो चुकी है और वो उनके साथ काफी वक्त भी बिता रही हैं. अब आखिर ये नए रूमर्ड बॉयफ्रेंड हैं कौन जिनकी बॉलीवुड के गलियारों में काफी चर्चा है, चलिए जानते हैं.हाल में ही कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हुईं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस एक शख्स की बाहों में नजर आईं.दोनों काफी कोजी होते भी दिखे। ये तस्वीरें अनंत अंबानी के शादी फंक्शन्स की हैं.इनके वायरल होने के बाद एक बार फिर ‘कॉल मी बे’ एक्ट्रेस के अफेयर की अफवाहों को हवा मिल गई और लोग पूछने लगे कि जिस लड़के के साथ अनन्या नजर आई, वो है कौन? ये चर्चा जारी ही थी कि इसी बीत अनन्या पांडे के रूमर्ड बॉयफ्रेंड ने एक पोस्ट साझा किया, जिसमें वो एक्ट्रेस की अपकमिंग सीरीज प्रमोट करते नजर आए और उन्हें प्यार से बे भी कहा। बस यहीं से मामला और पुख्ता होता नजर आने लगा.
कौन है अनन्या के रूमर्ड बॉयफ्रेंड वॉकर ब्लैंको ?
वॉकर के बारे में ज्यादा कहीं भी डिटेल नहीं दी गई है. लेकिन हाल ही में जागरण की एक रिपोर्ट ने उनके बारे में खुलासा किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वॉकर ब्लैंको अमेरिका के शिकागो के रहने वाले हैं. वॉकर ने अपना ज्यादातर वक्त मियामी, फ्लोरिडा में बिताया है. पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने वेस्टमिंस्टर क्रिश्चियन स्कूल, फ्लोरिडा में पढ़ाई पूरी की है. वॉकर ने अपने करियर की शुरुआत मॉडल के तौर पर की थी, लेकिन फिलहाल वो अंबानी के लिए जामनगर के वन तारा में काम कर रहे हैं.