Close
भारत

विनेश फोगाट-बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल,जानें कहां से लड़ेंगे चुनाव

नई दिल्ली – हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अभी कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं हुई है। इस बीच कांग्रेस ने हरियाणा के दो रेसलरों को पार्टी में शामिल करवाया है। ये दो रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया हैं। दोनों ने दिल्ली में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। कांग्रेस में शामिल होने से पहले विनेश फोगाट ने रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने इसकी जानकारी अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर दी है। सूत्रों की मानें तो दोनों ही पहलवान विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस इन दोनों का कहां से टिकट देगी ये आने वाला समय बताएगा। हरियाणा कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि विनेश औऱ बजरंग क ओलंपिक में देश का नाम किया है। विनेश हम हरियाणावासियों का गौरव है। आज विनेश राजनीति अखाड़े में उतर रही हैं।

विनेश और बजरंग को कांग्रेस पार्टी का हिस्सा

हरियाणा चुनाव से पहले विनेश और बजरंग को पार्टी का हिस्सा बनाकर कांग्रेस बड़ा दांव खेल सकती है। बता दें कि 5 अक्टूबर को हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान होंगे। इसके नतीजे 8 अक्टूबर को सामने आएंगे। ऐसे में कांग्रेस विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को हरियाणा की किसी खास विधानसभा सीट का टिकट दे सकती है। साथ ही विनेश और बजरंग हरियाणा में कांग्रेस के स्टार कैंडिडेट साबित हो सकते हैं।

बीजेपी का कार्यालय बहुत छोटा

अंबाला में बीजेपी के कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद मीडिया के बातचीत में उन्होंने ये बात कही. अनिल विज ने कहा कि चुनाव को लड़ने के लिए एक केंद्रीय कार्यालय की आवश्यकता होती है. हमारी बीजेपी का कार्यालय बहुत छोटा है इसलिए कार्यालय का उद्घाटन किया गया है. बता दें कि शुक्रवार (6 सितंबर) को पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल हो गए. हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान, कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल और अन्य लोगों ने पार्टी में दोनों का स्वागत किया.अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि कांग्रेस बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट को कहां से टिकट देती है. दोनों नेताओं का चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है. पार्टी के नेताओं के बयान से भी इसके साफ संकेत मिले हैं.

Back to top button