Close
टेक्नोलॉजी

Hyundai की नई E-CNG कार लॉन्च -जाने कीमत

नई दिल्ली – हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने Aura Hy-CNG को लॉन्च कर दिया है. यह सीएनजी वर्जन केवल E वेरिएंट के लिए ही पेश किया गया है. हुंडई की एक्सटर और ग्रैंड i10 Nios जैसी सीएनजी कारों में डुअल-सिलेंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन ऑरा सीएनजी में ऐसा नहीं है. ये सीएनजी कार आपको सिंगल सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ मिलेगी. हुंडई ने इसे 7.50 लाख रुपये से भी कम दाम में लॉन्च किया है. इसलिए, हुंडई ऑरा सीएनजी संभवत देश की सबसे सस्ती सीएनजी कार बन गई है.

Aura सीएनजी की कीमत टाटा टिगोर सीएनजी और मारुति डिजायर सीएनजी जैसी कारों से कम है. Aura हुंडई की एकमात्र सीएनजी है जिसे अभी तक डुअल-सिलेंडर सेटअप के साथ अपडेट नहीं किया गया है. ग्रैंड i10 निओस CNG और Exter सीएनजी दोनों को हाल ही में अपडेट किया गया था.

Hyundai Aura E CNG: फीचर्स

हुंडई ऑरा सीएनजी में 6 एयरबैग, सभी सीटों के लिए 3 पॉइंट सीट बेल्ट और सीटबेल्ट रिमाइंडर, ईबीडी के साथ एबीएस, इमोबिलाइजर, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, स्पीड अलर्ट सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स मिलेंगे. हुंडई ऑरा सीएनजी को E ट्रिम के साथ पेश किया गया है. अब ऑरा के E, S और SX वेरिएंट में सीएनजी ऑप्शन मिलेगा.ऑरा सीएनजी में 1.2 लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन की पावर मिलती है. यह कार सीएनजी पर 69hp और 95Nm और पेट्रोल पर 83hp और 114Nm की पावर जेनरेट करती है. हुंडई ऑरा सीएनजी के साथ केवल 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन मिलेगा. जबकि पेट्रोल वेरिएंट में 5 स्पीड AMT ऑप्शन भी मिलता है.

Hyundai की Aura CNG कीमत

Hyundai की Aura CNG का मुकाबला बाजार में मौजूद टिगोर सीएनजी (7.75 लाख-9.95 लाख रुपये) और डिजायर सीएनजी (8.44 लाख-9.12 लाख रुपये) से है. इसके पेट्रोल वेरिएंट का मुकाबला होंडा अमेज से भी करना पड़ सकता है. Hyundai Aura पेट्रोल की कीमत 6.49 लाख-9.05 लाख रुपये के बीच है. इस कार का मुकाबला डिजायर और अमेज, दोनों को इस साल जनरेशनल अपडेट मिलने वाले हैं.

Back to top button