Close
बिजनेस

ब्रिगेड एंटरप्राइजेज ने क्यूआईपी के जरिए शेयर बेचकर 1,500 करोड़ रुपये जुटाए

नई दिल्ली – ब्रिगेड एंटरप्राइजेज ने कारोबार बढ़ाने की अपनी रणनीति के तहत संस्थागत निवेशकों (institutional investors) को इक्विटी शेयर बेचकर 1,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं।कंपनी ने फंड जुटाने के लिए 2 सितंबर को अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू लॉन्च किया था। यह इश्यू 5 सितंबर को बंद हुआ।ब्रिगेड एंटरप्राइजेज ने शुक्रवार को रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि निदेशकों की एक समिति ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल खरीदारों को 1,30,43,478 इक्विटी शेयरों के अलॉटमेंट को मंजूरी दे दी है।

शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, निदेशकों की समिति ने पात्र संस्थागत खरीदारों को 1,30,43,478 शेयर के आवंटन को मंजूरी दी गई। ये शेयर 1,150 रुपए प्रति शेयर के निर्गम मूल्य पर आवंटित किए गए। शेयर 1,164.70 रुपए प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर 1.26 प्रतिशत की छूट पर जारी किए गए। ब्रिगेड एंटरप्राइजेज ने मार्च में 1,500 करोड़ रुपए तक की प्रतिभूतियां जारी कर धन जुटाने के लिए शेयरधारकों से मंजूरी ली थी। ब्रिगेड एंटरप्राइजेज देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर में से एक है, जिसकी दक्षिण भारत में अच्छी उपस्थिति है।

ब्रिगेड एंटरप्राइजेज ने मार्च में 1500 करोड़ रुपये तक की सिक्योरिटीज के जरिये फंड जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी ली थी। ब्रिगेड एंटरप्राइजेज दक्षिण भारत में महत्वपूर्ण उपस्थिति के साथ देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है।
ब्रिगेड एंटरप्राइजेज ने पिछले महीने जारी अपने तिमाही नतीजे में बताया था कि चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में उसका कंसॉलिडेटिड नेट प्रॉफिट दो गुना से अधिक होकर 83.72 करोड़ रुपये रहा।इस बीच, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज का शेयर (Brigade Enterprises Share) 10:15 बजे 0.93 प्रतिशत या 12.05 रुपये चढ़कर 1,314.10 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

Back to top button