सेंसेक्स में आई 500 अंक से ज्यादा की गिरावट,टेक-आईटी में हो रही भारी बिकवाली
नई दिल्ली – कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण आज यानी 4 सितंबर को शेयर मार्केट में गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 82,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर्स में गिरावट है.वहीं निफ्टी में भी करीब 200 अंक की गिरावट है.ये 25,100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.निफ्टी 50 के 46 शेयर्स में गिरावट और सिर्फ 4 में तेजी देखने को मिल रही है। IT, मेटल और एनर्जी शेयर्स में ज्यादा गिरावट है.
प्री-ओपन सेशन में ही बाजार आज जबरदस्त नुकसान के संकेत दे रहा था. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा लुढ़ककर 82 हजार अंक के नीचे आया हुआ था, जबकि निफ्टी लगभग 190 अंक फिसलकर 25,090 अंक से नीचे आ चुका था. बाजार खुलने से पहले सुबह गिफ्ट सिटी में निफ्टी का वायदा भी बिखरा हुआ था. निफ्टी का फ्यूचर लगभग 160 अंक के डिस्काउंट के साथ 25,185 अंक के पास आया हुआ था.
एशियाई बाजार में आज बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. जापान के निक्केई इंडेक्स में 3.31% की गिरावट है. वहीं हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग में 0.90% और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.40% की गिरावट है.3 सितंबर को अमेरिकी बाजार का डाओ जोंस 1.51% गिरकर 40,936 के स्तर पर बंद हुआ. नैस्डैक 3.26% गिरा, ये 17,136 के स्तर पर बंद हुआ. S&P500 2.12% की गिरावट के साथ 5,528 पर बंद हुआ.
अमेरिकी बाजार में सोमवार को लेबर डे के मौके पर छुट्टी थी. उसके बाद मंगलवार को कारोबार खुलने पर वॉल स्ट्रीट में भारी बिकवाली देखी गई. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज को 1.51 फीसदी का तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा. एसएंडपी 500 इंडेक्स में 2.12 फीसदी की और टेक फोकस्ड इंडेक्स नास्डैक में 3.26 फीसदी की जबरदस्त गिरावट आई. सबसे बड़ा सेमीकंडक्टर स्टॉक एनविडिया करीब 10 फीसदी के नुकसान में रहा.
अमेरिकी बाजार की गिरावट का असर आज एशियाई बाजार पर भी दिख रहा है और सुबह से तेज बिकवाली हो रही है. जापान का निक्की 4 फीसदी से भी ज्यादा की भारी गिरावट में ट्रेड कर रहा है. टॉपिक्स इंडेक्स 2.74 फीसदी लुढ़का हुआ है. दक्षिण कोरिया का कोस्पी 2.61 फीसदी के और कोस्डैक 2.94 फीसदी के भारी नुकसान में है. हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स भी आज खराब शुरुआत के संकेत दे रहा है.