Close
टेक्नोलॉजी

Google Pixel 9 Pro Fold पर 23,500 रुपये का डिस्काउंट

नई दिल्ली – फोल्डेबल फोल्ड को लेकर लोगों में काफी क्रेज बढ़ रहा है, और इसी को देखते हुए गूगल ने भी इस साल फोल्डेबल फोन गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड पेश किया है. इस फोन के लॉन्च के बाद आज (4 सितंबर) पहली बार इसे सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी, और इसपर ग्राहक ऑफर का फायदा भी उठा सकते हैं. सेल बैनर पर लिखा है कि अगर ग्राहक फोन खरीदने के लिए ICICI बैंक का इस्तेमाल करेंगे तो फोन पर 10,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिल जाएगा. इसके अलावा फोन को एक्सचेंज ऑफर के तहत 13,500 रुपये की छूट भी मिल जाएगी. यानी कि इसपर 23,500 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा.

Google Pixel 9 Pro Fold के फीचर्स

Google Pixel 9 Pro Fold स्मार्टफोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 8.0-Inch का OLED इनर मेन डिस्प्ले मिल रहा है. इसकी पीक ब्राइटनेस 2,700 निट्स है. वहीं, इस फोन में आपको 6.3-Inch का OLED कवर स्क्रीन भी मिल रहा है. यह डिस्प्ले भी 120Hz रिफ्रेश रेट और 2700 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इस डिस्प्ले में आपको Corning Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन मिल रहा है. कंपनी का यह 16GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में मिल रहा है. गूगल कंपनी ने इस फोन को भी Tensor G4 चिपसेट प्रोसेसर के साथ लैस कर रही है. यह फोन Android 14 पर काम करता है.

इस फोन में आपको Gemini AI पर बेस्ड फीचर्स का सपोर्ट मिल रहा है. कैमरे की बात करें तो कंपनी इस फोन में LED फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे रही है. जिसमें आपको 48MP का वाइड एंगल, 10.5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 10.8MP का टेलीफोटो कैमरा मिल रहा है. वहीं, इस फोन के फ्रंट में कंपनी इस फोन के कवर डिस्प्ले पर 10MP का सेल्फी कैमरा और मेन डिस्प्ले पर भी 10MP का सेल्फी कैमरा दे रही है. पावर के लिए कंपनी इस फोन में 45W वायर्ड और Qi वायरलेस चार्जिंग फीचर के साथ 4,650mAh की बैटरी दे रही है. सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ फेस अनलॉक फीचर भी मिल रहा है.

Google Pixel 9 Pro Fold: कीमत और ऑफर्स

Google ने Pixel 9 Pro Fold के एकमात्र वेरिएंट की कीमत 1,72,999 रुपये रखी है, जो 16GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. फोल्डेबल स्मार्टफोन Flipkart, Croma और Reliance Digital के जरिए खरीदा जा सकेगा. Flipkart के जरिए खरीदारी करने वाले ग्राहक ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड EMI और फुल स्वाइप और डेबिट कार्ड (EMI) ट्रांजेक्शन पर 10,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट ले सकते हैं.

Back to top button