Close
ट्रेंडिंगबिजनेस

NVIDIA का हुआ बुरा हाल, 24 घंटे में डूबे 23 लाख करोड़

नई दिल्ली – अमेरिका की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी Nvidia Corp के शेयरों में मंगलवार को भारी गिरावट (Nvidia Share Price Down) आई. यह 9.53 फीसदी गिरकर 108.00 डॉलर पर बंद हुआ. इससे एनवीडिया के मार्केट कैप में रिकॉर्ड 279 अरब डॉलर (23.42 लाख करोड़ रुपये) की गिरावट आई है.यह तकरीबन वॉरेन बफेट के मौजूदा कैश भंडार के बराबर है. इससे पहले किसी भी अमेरिकी कंपनी का मार्केट कैप एक दिन में इतना नहीं घटा था.

अमेरिकी चिप मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Nvidia के शेयरों में मंगलवार को करीब 10% की गिरावट आई. यह किसी अमेरिकी कंपनी की मार्केट वैल्यू में अब तक की एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है. इससे कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन को 279 अरब डॉलर (करीब ₹23.42 लाख करोड़) का नुकसान हुआ है. स्टॉक मार्केट वैल्यू में Nvidia का एक टर्म का नुकसान फेसबुक के मालिक मेटा प्लेटफॉर्म्स (Meta) की 232 अरब डॉलर की गिरावट से ज्यादा था. इसकी एक बड़ी वजह यह है कि निवेशक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी को लेकर ज्यादा सावधानी बरत रहे हैं

हाल ही में किए गए कुछ शोधों में सवाल उठाया गया है कि क्या अकेले AI से होने वाला रेवेन्यू इस पर कैपिटल एक्सपेंडिचर की लहर को उचित ठहराएगा. व्यक्तिगत कंपनियों द्वारा AI पूंजीगत व्यय का आकलन करते समय, निवेशकों को यह विचार करना चाहिए कि क्या वे अपनी बैलेंस शीट और पूंजी का सर्वोत्तम उपयोग कर रहे हैं. जुलाई में अपने रिकॉर्ड उंचाई पर बंद होने के बाद Nvidia पहले की तुलना में 2024 में काफी बड़ा हो गया है. इसके शेयर में इस साल अब तक 124% की तेजी आई है.

मंगलवार को चिप स्टॉक में कमजोरी के साथ वॉल स्ट्रीट पर व्यापक गिरावट देखी गई. नैस्डैक में 3.3% की गिरावट आई और S&P 500 में 2.1% की गिरावट देखी गई. सीएमई के फेडवॉच टूल के अनुसार, निवेशकों को ज्यादातर उम्मीद है कि फेडरल रिजर्व 18 सितंबर की अपनी नीति घोषणा में ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती करेगा. हालांकि, मंगलवार को डेटा के बाद मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में गतिविधि नरम रहने के संकेत के बाद 50 आधार अंकों की कटौती की उम्मीदें 30% से बढ़कर 37% हो गईं.

अमेरिका में कई आर्थिक आंकड़े मंदी का संकेत दे रहा है. साथ ही, निवेशकों के सिर से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का खुमार भी उतरता दिख रहा है.इससे निवेशकों का जोर बिकवाली पर अधिक है. एनवीडिया के तिमाही नतीजे काफी अच्छे थे. फिर भी निवेशकों के मन में यह डर है कि एआई स्टॉक अब अपनी पूरी ताकत दिखा रहे हैं और यहां से उनके ज्यादा बढ़ने की संभावना नहीं है.

Back to top button